-सोहन लाल देवांगन कैम्प-2 भिलाई देवांगन समाज के अध्यक्ष निर्वाचित
भिलाई। भिलाईनगर देवांगन समाज कैम्प-2 के त्रिवर्षीय कार्यकाल के लिए प्रबंधकारिणीं के 11 पदों पर चुनाव मां परमेश्वरी सामाजिक भवन कैंप -2 में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस चुनाव में कुल 323 मतदाताओं में से 248 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सामाजिक पदाधिकारियों का चुनाव किया। समाज के अध्यक्ष पद पर सोहन लाल देवांगन चुने गए। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष भेदुराम देवांगन को 56 मतों से हराया। अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों में जीवराखन देवांगन सचिव, अशोक कुमार देवांगन कोषाध्यक्ष, वेद प्रकाश देवांगन एवं सुमित्रा देवांगन उपाध्यक्ष, राजकुमार देवांगन एवं उर्वशी देवांगन सहसचिव तथा शिमला देवांगन, भरत लाल देवांगन, टीकम देवांगन, तीरथ राम देवांगन कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी धनुषराम देवांगन, उप चुनाव अधिकारी राजेंद्र लिमजे, सहायक चुनाव अधिकारी मंगतूराम देवांगन, आशीष देवांगन एवं तेजराम देवांगन ने शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह चुनाव दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
चुनाव परिणाम की घोषणा के पश्चात सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का समाज के द्वारा सम्मान किया गया। जिला अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन, देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन सहित समाज के लोगों ने नई प्रबंधकारिणी को बधाई दी है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर मुख्य चुनाव अधिकारी धनुषराम देवांगन ने सभी मतदाताओं एवं समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.