बोरी। थाना बोरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दनिया में एक सूने खेत मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो आरोपियों एवं दो विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में प्रआर 395 योगेश पचौरी एवं टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में यह सफलता प्राप्त हुई। प्रकरण में प्रार्थी रामहरी पटेल, निवासी वार्ड क्रमांक 08, पटेल पारा, ग्राम दनिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके पीलाचक खार दनिया स्थित खेत में बने पक्के कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 40-40 किलो वजन वाले 10 कट्टा बोरियों एवं बाहर रखे ट्रैक्टर की लाल रंग की बैटरी की चोरी कर ली है।
घटना की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 96/2025 अंतर्गत धारा 331(4), 305(a), 61 बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तुकाराम पटेल (24 वर्ष), निवासी वार्ड 09, पटेल पारा दनिया एवं राधवेन्द्र उर्फ राहुल सेन (18 वर्ष), निवासी वार्ड 02, आवास पारा, ग्राम दनिया को हिरासत में लिया। साथ ही दो विधि से संघर्षरत बालकों को भी पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उनके कब्जे से चोरी गए सभी 10 कट्टा बोरी, ट्रैक्टर की बैटरी एवं वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि विधि से संघर्षरत अपचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में थाना बोरी के निरीक्षक अनिल कुमार पटेल, प्रआर 395 योगेश पचौरी, सउनि तान सिंह सोनवानी, प्रआर सत्येंद्र मढरिया, आरक्षक ऋषि बंछोर, ऋतुराज सिंह, चंद्रशेखर यादव, भूपेंद्र एवं मुकेश चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.