दुर्ग। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जिला शाखा दुर्ग द्वारा बुधवार 16 जुलाई को महंगाई भत्ता सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल रैली निकाली गई। यह रैली फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आयोजित की गई, जिसमें फेडरेशन से संबद्ध समस्त मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, महासचिव, प्रांतीय प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए। रैली दोपहर 1 बजे भोजनावकाश के दौरान गांधी पुतला, जिला पंचायत दुर्ग के पास एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँची। वहाँ कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्टर दुर्ग को सौंपा, जिसे माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव तक भेजा जाएगा।
फेडरेशन के प्रवक्ता अनुरूप साहू ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में लंबित महंगाई भत्ते का भुगतान, पदोन्नति, नियमितीकरण, पुरानी पेंशन योजना लागू करना समेत 11 सूत्रीय मांगें शामिल हैं। रैली में फेडरेशन के संभागीय संयोजक राजेश चटर्जी, जिला संयोजक विजय लहरे, शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष हरी शर्मा, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रांताध्यक्ष वी एस राव, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष भानु प्रताप यादव, जीएसटी कर्मचारी संघ संभागीय अध्यक्ष प्रदीप चौहान, लघु वेतन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष मोती राम खिलाडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.