दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 50 बोरसी भाठा का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, मनीष साहू, नीलेश अग्रवाल, शशि साहू, हर्षिका जैन, सजान जोसफ, ज्ञानदास बंजारे, बानी सोनी सहित निगम के उपआयुक्त मोहेन्द्र साहू, सहायक अभियंता संजय ठाकुर, उप अभियंता विनोद मांझी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
महापौर ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और स्थानीय निवासियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि मोहल्ले की नालियों में डेयरी संचालकों द्वारा गोबर बहाया जा रहा है, जिससे पानी की निकासी अवरुद्ध हो रही है और खाली प्लाटों में गंदगी फैल रही है।
इस पर महापौर ने सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी डेयरी संचालकों को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया जाए तथा अवैध नल कनेक्शनों को तत्काल काटा जाए।
उन्होंने पुनम कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में गंदगी और जलभराव की स्थिति देखकर सफाई अमले को तत्काल कार्रवाई कर पानी निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ी दर्जनों कबाड़ गाड़ियों को हटाने के लिए अतिक्रमण अधिकारी को निर्देशित किया और कहा कि कार्रवाई में वार्ड पार्षद व शिकायतकर्ता भी साथ रहेंगे।
महापौर ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाना है। नागरिकों को परेशानी न हो, इसके लिए निगम लगातार प्रयासरत है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.