दुर्ग। रविवार, 6 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी दुर्ग द्वारा राष्ट्रवाद के प्रखर प्रवक्ता, जनसंघ के संस्थापक एवं महान शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, अजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र लोढ़ा, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, जयश्री राजपूत, गायत्री वर्मा, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंडे, जिला मंत्री दीपक चोपड़ा, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, पार्षद नीलेश अग्रवाल, मनीष कोठारी, साजन भैया, विनायक नाथू, आशीष निमजे, अनूप सोनी, रजनीश समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात कर कार्य कर रही है भाजपा..
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे' का नारा देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। उन्हीं के कारण आज जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान पूर्ण रूप से लागू हो पाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके सिद्धांतों और विचारों पर चलकर ही देश की सेवा कर रही है। उनका त्याग और बलिदान सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेगा।
370 हटाना डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार करना..
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के लिए जो सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरा किया गया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना डॉ. मुखर्जी के संकल्प की सिद्धि है, जो देश की बहुत बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू ने किया। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर पार्टी को मजबूत करने तथा राष्ट्र निर्माण में समर्पित रहने का संकल्प लिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.