भिलाई। थाना सुपेला पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 पुरुष एवं 2 महिला समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भिलाई में कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहा था। गिरोह का सरगना फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी अर्जुन शर्मा है, जिसे पुलिस ने रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।
फर्जी ई-सिम से भेजते थे वायरस, फिर ठगते थे डॉलर में रकम..
पुलिस के अनुसार आरोपी फर्जी ई-सिम का इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर क्रिएट करते थे। इनके द्वारा अमेरिका के नागरिकों के कंप्यूटर व मोबाइल में फर्जी लिंक भेजकर वायरस डाला जाता था। फिर खुद को टेक्निकल एक्सपर्ट बताते हुए बग हटाने के नाम पर 80 से 200 अमेरिकी डॉलर तक वसूलते थे। यह रकम यूएसडीटी व क्रिप्टो करेंसी के रूप में ई-वॉलेट में ली जाती थी। बाद में हवाला के जरिए भारतीय मुद्रा में बदलकर अर्जुन शर्मा तक पहुँचाई जाती थी। इसके लिए टेलीग्राम एप का इस्तेमाल कर पूरा नेटवर्क ऑपरेट होता था।
मुखबिर की सूचना पर दबिश, होटल और मकान से आरोपियों को पकड़ा..
दिनांक 05 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुपेला क्षेत्र के चौहान टाउन में कुछ युवक-युवतियां अवैध कॉल सेंटर चलाकर साइबर ठगी कर रहे हैं। इस पर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में थाना सुपेला एवं चौकी स्मृतिनगर पुलिस टीम ने चौहान टाउन स्थित मकान बी/2 में दबिश दी। वहाँ 6 पुरुष व 2 महिलाएं मौके पर मिले, जबकि मुख्य सरगना अर्जुन शर्मा होटल बेल में ठहरा हुआ था, जिसे भी पकड़ा गया।
13 लाख से अधिक का माल बरामद..
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 लैपटॉप, 14 मोबाइल, कई वाई-फाई राउटर, हेडफोन, चार्जर, आधार-पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज, एक होंडा एक्टिवा व नगद 2.55 लाख रुपए सहित कुल करीब 13 लाख रुपए मूल्य का सामान जब्त किया है।
आरोपियों को इतनी सैलरी पर रखा गया था...
पूछताछ में सामने आया कि अर्जुन शर्मा गिरोह के सदस्यों को 25,000 से 30,000 रुपए मासिक वेतन देकर कस्टमर केयर जैसे कार्य करवा रहा था। वहीं हवाला नेटवर्क से उसे ठगी की रकम का हिस्सा मिलता था।
गिरफ्तार आरोपी..
1. संतोष थापा (24) शिलांग, मेघालय
2. मुकेश नाथ (24) शिलांग, मेघालय
3. विवेक देव (24) शिलांग, मेघालय
4. विशाल कर (26) शिलांग, मेघालय
5. अनिश आर्यन (29) भागलपुर, बिहार
6. अर्जुन शर्मा (23) फरीदाबाद, हरियाणा (मुख्य सरगना)
7. अमित कुमार सिंह (30) नई दिल्ली
8. पियाली देव (24) शिलांग, मेघालय
9. रिया राय (27) दुर्ग, छत्तीसगढ़
इन धाराओं में मामला दर्ज..
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 783/2025 के तहत धारा 319(2), 318(4), 336(3), 61(2) बीएनएस, 66 (डी) आईटी एक्ट, व 42(2) टेलीग्राफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.