दुर्ग। थाना बोरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक के अपहरण एवं मारपीट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अपहृत शिक्षक को भी आरोपियों के कब्जे से सकुशल मुक्त करा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सुनीता देशलहरे (32 वर्ष, निवासी लिटिया) ने थाना बोरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 03 जुलाई को दोपहर लगभग 1:30 बजे उसके पति दीपक देशलहरे ने फोन पर बताया कि लालबाग राजनांदगांव निवासी खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर एवं सावित्रि बंजारे सभी पुरदा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहुँचकर स्कूल समय में दीपक देशलहरे से हाथ मुक्कों से मारपीट कर जबरन कार क्रमांक CG 04 KD 9009 में बैठाकर अपहरण कर ले गए। इस दौरान आरोपियों ने दीपक की मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 LK 2169 भी छीन ली तथा पूर्व में दिए गए पैसों पर ब्याज सहित ज्यादा रकम की मांग करने लगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बोरी में अप.क्र. 83/2025 धारा 140, 308(5), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों की तलाश की गई।
टीम ने आरोपियों खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे व गोकुल निर्मलकर के कब्जे से अपहृत शिक्षक दीपक देशलहरे को बरामद किया तथा घटना में प्रयुक्त कार और छीनी गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया। वहीं चौथी आरोपी सावित्रि बंजारे को बाजार चौक बोरी से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी, आरक्षक ऋषि बंछोर, ऋतुराज सिंह एवं चन्द्रशेखर यादव की भी उल्लेखनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:
1. खरिमन दास बंजारे (55 वर्ष)
2. सुमित कुमार बंजारे (35 वर्ष)
3. गोकुल निर्मलकर (57 वर्ष)
4. सावित्रि बंजारे (52 वर्ष), सभी निवासी लालबाग जिला राजनांदगांव।
थाना बोरी पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.