दुर्ग/तिरगा। दुर्ग जिले के ग्रामीण अंचल तिरगा में किसानों को खेती के लिए आवश्यक डीपी (डायअमोनियम फॉस्फेट) खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत तिरगा के सरपंच घसियाराम देशमुख ने सक्रिय पहल करते हुए प्राथमिक कृषि साख समिति के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।
घसियाराम सरपंच देशमुख ने बताया कि खेतों की तैयारी शुरू हो चुकी है, लेकिन डीपी खाद की अनुपलब्धता के कारण किसान बेहद परेशान हैं। समय पर खाद नहीं मिलने से फसल उत्पादन पर गंभीर असर पड़ सकता है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसान परिवारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
-कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन
में उन्होंने मांग की है कि संबंधित विभाग शीघ्र खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करे, ताकि किसानों को राहत मिल सके। साथ ही, खाद वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने पर भी जोर दिया गया है।
गांव के किसान रामसाय बेलचंदन, गैंदलाल देशमुख, राकेश बेलचंदन, बुद्धेश्वर देशमुख, सूरज देशमुख, नंदलाल देशमुख, शिव देशमुख, भोलाराम देशमुख ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से समिति का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक खाद नहीं मिल पाई है। अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो खेती प्रभावित होगी और आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
-किसानों की भी चिंता बढ़ी..
गांव के कई किसानों ने बताया कि वे समय पर खेत तैयार कर चुके हैं लेकिन खाद न होने से बुआई रुक गई है। इससे न सिर्फ उपज पर असर पड़ेगा बल्कि आर्थिक स्थिति पर भी मार पड़ेगी।
ग्राम पंचायत की इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन जल्द ही खाद आपूर्ति पर ध्यान देगा और ग्रामीण किसानों को राहत मिलेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.