बालाघाट। देश की प्रमुख सीमेंट कंपनी, जे.के. लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड ने बालाघाट स्थित एक होटल में इंजीनियर मीट का आयोजन किया। जिसमें शहर के सभी इंजीनियर्स ने हिस्सा लिया। आयोजन में पूर्वी मध्यप्रदेश के टेक्निकल हेड अरुण कुमार कुशवाहा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन की शुरुआत कंपनी के उच्च अधिकारियो द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई।
आयोजन का संचालन मध्य प्रदेश के टेक्निकल हेड विकास सिसोदिया ने कंपनी के सीमेंट उत्पादन प्रसार के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी 2030 तक 18 मिलियन टन से 30 मिलियन टन सीमेंट उत्पादन के लिए प्रतिबद्ध है। जिसकी रुपरेखा साझा करते हुए बताया जेके लक्ष्मी सीमेंट नॉर्थ इंडिया का नंबर 1 प्रीमियम सीमेंट है। जो कि ग्रीन प्लस टेक्नॉलोजी सर्टिफाइड उत्पाद है। उन्होंने कंपनी के उत्पादों ’जेके लक्ष्मी सीमेंट ग्रीन प्लस और प्रो-प्लस के गुणवत्ता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जेके लक्ष्मी सीमेंट अपराजेय गुणवत्ता और मज़बूती प्रदान करता है और ये पहले से ही इंडिया का बेस्ट परफॉर्मर है।
स्टेट हेड सेल्स देवेन्द्र सिंह निश्चल ने आए हुए सभी इंजीनियर्स का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात् कंपनी अधिकारियों ने सभी को उपहार देकर सम्मानित और उनका उत्साह वर्धन किया। इस आयोजन में जेके लक्ष्मी सीमेंट के सेल्स प्रमोटर मनीष अग्रवाल, एरिया हेड सेल्स शैलेन्द्र सिंह, सेल्स ऑफिसर विशाल पांडेय एवं टेक्निकल ऑफिसर अनिल कटरे मुख्य रूप से मौजूद थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.