होम / मध्यप्रदेश / मेरी शादी करवाओ.. ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी हैंडलर के बीच की बातचीत आई सामने, कोड वर्ड में ऐसे करती थी बात
मध्यप्रदेश
नई दिल्ली । हिसार पुलिस की हिरासत में मौजूद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहले तो जांच अधिकारियों को फिल्मी अंदाज में पाकिस्तान की कहानियां सुना रही थी, लेकिन अब उसने कबूल किया है कि अपने यूट्यूब चैनल के लाइक और सब्सक्राइब के चक्कर में वह पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के जाल में फंस गई। ज्योति मल्होत्रा को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही ज्योति और उसके पाकिस्तानी हैंडलर के बीच में एक बातचीत सामने आई है, जिसमें ज्योति इस्लामाबाद के प्रति अपने लगाव और को जताती दिख रही है। इससे पहले ज्योति की पर्सनल डायरी भी पुलिस के हाथ लगी थी, जिसमें उसने पाकिस्तान के बारे में और वहां के लोगों के बारे में बड़ी ही अच्छी बातें लिखी थीं।
सूत्रों के मुताबिक ज्योति अपनी पाकिस्तानी यात्रा के बाद से ही लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट अली हसन के संपर्क में थी। पुलिस के मुताबिक यह दोनों आपस में काफी बातचीत करते थे। अधिकारियों के मुताबिक 33 साल की यूट्यूबर और हसन के बीच में सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स मिली हैं। इस बातचीत में मल्होत्रा, हसन से कहती है, "मेरी शादी पाकिस्तान में ही किसी से करवा दो" पुलिस के मुताबिक ज्योति की इस बात से उसका पाकिस्तान के प्रति झुकाव साफ समझ आता है। इसके अलावा ज्योति ने हसन से अपनी बहुत सारी बातचीत कोड्स के जरिए की है, जिसे पुलिस लगातार डिकोड करने की कोशिश कर रही है। इस मामले में लगातार जांच कर रही हरियाणा पुलिस के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा के चार बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है। इनमें से एक खाते में दुबई से लेन-देन किया गया है। एजेंसियां फिलहाल उसके बाकी खातों की भी जांच कर रही हैं ताकि पता लगाया जा सके कि उसके पास किस-किस जगह से पैसा आ रहा था।
बता दें कि मल्होत्रा फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। ज्योति के इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हरियाणा में अपने एक साथी की मदद से ज्योति नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के एक कर्मचारी दानिश के संपर्क में आई। बाद में दानिश के जरिए ही वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के कुछ एजेंटों से मिली। यहां से ज्योति पाकिस्तानी एजेंट्स के जाल में फंसती गई और फिर इसके बाद इन्हीं एजेंट्स के सहयोग से उसे पाकिस्तानी वीजा भी मिल गया। पाकिस्तान की यात्रा पर गई ज्योति ने कई वीडियोज बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए। हालांकि अपनी इस यात्रा के दौरान ज्योति पाकिस्तानी पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज से मिली.. पाकिस्तानी राजनीति में ज्योति की इस पहचान पर जांच एजेंसियों की भी नजर है।
अपनी इस यात्रा के बारे में ज्योति ने अपनी पर्सनल डायरी में भी लिखा। ज्योति की यह डायरी फिलहाल एजेंसियों के पास है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान की अपनी यात्रा से वापस आने के बाद भी ज्योति पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में रही। इस दौरान कथित तौर पर उसने भारतीय सेना की आवाजाही और ब्लैक आउट संबंधी सूचनाओं को पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ साझा किया। ज्योति की कई विदेश यात्राएं और सोशल मीडिया पर अपलोड की गई वीडियो भी जांच के घेरे में हैं। उसकी बाली ट्रिप की एक वीडियो में लाखों रुपए खर्च होने का जिक्र किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां इस फंडिंग की जांच कर रही हैं। कश्मीर, लद्दाख, गुलमर्ग, डल झील, पैंगोंग लेक समेत कई संवेदनशील सीमावर्ती इलाकों के वीडियो उसके अकाउंट्स पर मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, इन वीडियो में बीएसएफ की मूवमेंट, रडार लोकेशन और हाई सिक्योरिटी जोन के दृश्य शामिल हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.