दुर्ग। हजरत बाबा सैयद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलैह के 73वें उर्स मुबारक पर 15 मई 2025 को हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल निसार एहसान चिश्ती का मुकाबला नौशाद चिश्ती दिल्ली वाले के साथ हुआ। प्रातः तक कव्वाली का जंगी मुकाबला चला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अलका बाघमार महापौर नगर पालिका निगम दुर्ग, नीलेश अग्रवाल एमआईसी मेंबर व श्रीमती शशि साहू एमआईसी मेंबर, मोहम्मद अली हिरानी अध्यक्ष कैट, उपस्थित हुए। कार्यक्रम के पूर्व अयाज रजा प्रोपराइटर रज़ा फायरवर्क्स के द्वारा आतिशबाजी का मनमोहन और शानदार प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया जो हर वर्ष उनके द्वारा यहां किया जाता है।
कार्यक्रम में महापौर का स्वागत प्रकाश देशलहरा अध्यक्ष सालाना उर्स पाक कमेटी व पदाधिकारीयों द्वारा पुष्प हार और बैच लगाकर किया एवं उन्हें काबुली रत्न से सम्मानित किया गया। महापौर ने बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में शहर की शालीन परंपरा का स्वागत करते हुए कहा की आपसी प्रेम - भाईचारा और का जो माहौल है यह हमारे शहर की शानदार विरासत है और इस विरासत को हम सभी मिलकर संभाल कर रखें यह हमारा कर्तव्य है मैंने यहां आते ही देखा स्टेज के ऊपर में चारों धर्म के सिंबल के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जो संदेश कमेटी ने दिया है वह स्वागत योग्य है..और कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर के माध्यम से देश की सिंदूरी एकता को प्रदर्शित किया गया है और भारत की एकता को सलाम किया गया है ये हम सब की आवाज़ है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.