दंतेवाड़ा । जिले के ग्राम पंचायत मूलेर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दौरा कर विकास कार्यों की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने अंदल कोसम माता मंदिर के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की। साथ ही नाहाडी तक सड़क निर्माण, पुलिया और सीसी सड़क के लिए कुल 5 लाख रुपये मंजूर किए गए। गांव में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा, शिविर आयोजित कर ग्रामीणों के लिए वनाधिकार मान्यता पत्र, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों से मुलाकात की और उन्हें चॉकलेट भी दी। उन्होंने गांव की राशन दुकान का जायज़ा लिया और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (क्कष्ठस्) की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजी अरुण देव गौतम और प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह मौजूद थे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बाद में वे गलगम पहुंचे, जहां हैलीपैड पर जिला प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने हाल ही में बीजापुर के करेगुट्टा में मिली बड़ी सफलता के लिए ष्टक्रक्कस्न जवानों का मनोबल भी बढ़ाया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.