सक्ति । सक्ती जिले के ग्राम सरवानी में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद रसोई में रखा गैस सिलेंडर फट गया। इस भीषण धमाके में 9 लोग झुलस गए, जिनमें 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ जिले के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी यमुना शंकर साहू और उनकी पत्नी प्रमिला साहू प्रमिला ब्यूटी पार्लर के नाम से दुकान चलाते हैं। हादसे के समय दोनों सक्ती गए हुए थे। इसी बीच उनके घर में आग लग गई। आग की लपटें देख पड़ोसियों ने तुरंत हरकत में आते हुए उनके चार वर्षीय बेटे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि रसोई में रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
ब्लास्ट इतना तेज था कि इसकी आवाज आसपास के घरों तक सुनाई दी। रसोई की दीवारें ढह गईं और फ्रिज, कूलर समेत कई घरेलू सामान जलकर राख हो गए। आग बुझाने में जुटे कई पड़ोसी – पीतांबर साहू, प्रतिभा साहू, जिधन साहू, दिगंबर साहू, भवानी पटेल और जम्मूलाल पटेल- बुरी तरह झुलस गए।
इस हादसे ने सक्ती जिले की आपदा प्रबंधन व्यवस्था की पोल खोल दी है। आग लगने के काफी देर बाद तक कोई दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। स्थिति यह रही कि एंबुलेंस तक जांजगीर जिले से बुलानी पड़ी, जिसमें 2 से ढाई घंटे लग गए। वहीं घायलों को उपचार के लिए रायगढ़ के निजी अस्पताल भेजना पड़ा।
साहू परिवार के घर में लगी इस आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। साथ ही यह घटना स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। आखिर जिले में आने वाले करोड़ों रुपए का उपयोग कहां हो रहा है?
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.