-बस का ड्रायवर भारी मात्रा में 431 एमजी शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाया गया
-बस मालिक सें बारतियों के लिये लिए दूसरी बस एवं चालक की व्यवस्था करवाई गई
-कल रात्रि को 08 वाहन चालको द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने पर की गई कार्यवाही
दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु "ऑपरेशन सुरक्षा" अभियान चलाकर सडक के चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सडको एवं चौक चौराहो की अभियात्रिकी त्रुटि को दूर करना, सडको से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा को हटाना, वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं सडक दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह चालको पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।
रात्रि के समय सडक दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक कारण वाहन चालक का नशे में वाहन चलाना पाया गया है ऐसी सडक दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा "ऑपरेशन सुरक्षा" अभियान के तहत प्रतिदिन देर रात्रि तक जिले के प्रमुख मार्ग एवं ग्रे/ब्लेक स्पॉट स्थल पर वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक कर नशे में वाहन चलाने वाले चालको पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सोमवार की रात्रि को महमरा मोड दुर्ग में उक्त कार्यवाही के दौरान एक बस क्रमांक सीजी 08 एव्ही 7864 का चालक जो कि राजनांदगांव से दुर्ग नयापारा बाराती लेकर आया था वापसी में रात्रि 8 बजे वाहन चालक के ड्रायवर को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक करने पर वाहन चालक 431 एमजी भारी मात्रा में शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाया गया। जिस पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत वाहन की जप्ती बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया और बरातियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए वाहन मालिक से संपर्क कर दूसरे बस एवं चालक से बरातियों को वापस भेजा गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा कल कुल-08 शराबी वाहन चालको पर कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.