दुर्ग। दुर्ग के 60 वाडों में 1 मई से 8 जून तक महापौर महा-सफाई अभियान जारी है। मंगलवार को शहर के वार्ड 24 आमदी मंदिर सिंधी कालोनी से लेकर ग्रीन चौक से स्टेशन चौक मुख्य मार्ग तक नालियों की सफाई कार्य का पैदल घूमकर निरीक्षण किया और विभिन्न नाला-नालियों से अतिक्रमण को हटाकर बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने और नाला-नालियों का बहाव व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा के भीतर नाली की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर स्वास्थ्य अमले पर नाराजगी जाहिर की। महापौर के निरीक्षण के मौके पर स्टेशन के सामने कुछ लोगो ने स्वयँ से शेड और अतिक्रमण हटाने लगे। महापौर ने कहा व्यवसायी ने दुकान के बाहर सड़को तक टीन शेड तिरपाल ओर विज्ञापन साइन बोर्ड यातायात पर प्रभाव पड़ता है साथ नाली के ऊपर पक्की सिमेंटी स्लैप निर्माण कर अतिक्रमण कर नाली जाम,पानी भरने, गंदगी सहित सफाई नहीं हो पाना की समस्या बनी रहती है।
मौके पर नाली में सफाई अवस्वस्था देखकर दुकानदारों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने जोरदार फटकार लगाया।महापौर ने तत्काल मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी दुकानदारों को नोटिस जारी के साथ-साथ जुर्माना राशि वसूले के निर्देश दिए। उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा 24 घंटे का समय की नाली के ऊपर स्लैप निर्माण को स्वयं तोड़कर जाली लगवाए।
नगर निगम 24 घंटे के बाद तोड़ूदस्ता अमला जेसीबी की मदद से सभी के दुकानों के बाहर नाली के स्लैप को तोड़ना शुरू करेगी। इस दौरान विद्युत एवं यंत्रिकी प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर, वार्ड पार्षद सुश्री पायल अनूप पाटिल, पार्षद युवराज कुंजाम, उपायुक्त व नोडल स्वास्थ्य अधिकारी मोहेंद्र साहू,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, उपअभियंता हरिशंकर साहू, कार्यशाला अधीक्षक शोएब अहमद अहमद के अलावा अन्य मौजूद रहे।
सिंधी कालोनी से ग्रीन चौक एवं स्टेशन चौक के सभी दुकानदारों पर जुर्माना के साथ नोटिस करने के निर्देश कार्यशाला अधीक्षक शोएब अहमद को 24 घण्टे के बाद कार्रवाही करने सभी दुकानों के द्वारा नाली के ऊपर स्लैप को तोड़ने जे साथ साथ विज्ञापन साइन बोर्ड को जब्त करने की बात कही।
-इनको मिला 24 घंटे के भीतर हटाने के नोटिस
स्टेशन रोड पर नाली के उपर सैकड़ो बल्ली, गोयल टिम्बर लकड़ी ताल को नोटिस के साथ जुर्माना, किशोर प्लाजा नाली के ऊपर स्लैप गंदगी व साइन बोर्ड, माँ उमिया स्वीट्स गंदगी,होटल ग्रीन , इंग्लिश शराब दुकान,खत्री किराना स्टोर्स,दाँतोत्री इंजीनियरिंग वर्क्स,होटल तनिष्क, होटल सागर, इंदौर सेव भंडार,सुंदरम वेज रेस्टोरेंट, होटल जायका सहित अन्य दुकान व होटलो को जुर्माना के साथ नोटिस जारी के निर्देश।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.