-सोमवार से सामान जब्ती की कार्यवाही,किसी प्रकार की कोई भी सुनवाई नही: बाजार अधिकारी शुभम गोइर
दुर्ग। निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चली। निगम की टीम ने इंदिरा मार्केट क्षेत्र हटरी बाजार लाइन दुकानों के ऊपर टीन सेट अनाज लाइन,पटवा लाइन,चंडी मंदिर क्षेत्र प्रेस सहित टीन सेट सहित त्रिपाल लगाकर बना लिए गए को हटाया गया। इसके अलावा नया पारा चौक में भी अतिक्रमण की कार्यवाही की गई । बाहर निकाल कर व्यवसाय करने वालो के विरुद्ध समान जब्ती की कार्यवाही की गई है। साथ ही रोड में फैला कर व्यवसाय करने वालो को लगातार चेतावनी दी जा रही है।
सोमवार से सामान जब्ती की कार्यवाही होगी, जिसमे किसी प्रकार की सुनवाई के मौका नही दिया जाएगा।
अतिक्रमण के कार्यवाही के दौरान बाजार अधिकारी शुभम गोइर द्वारा निगम की टीम के साथ लाउड स्पीकर पर व्यवसाइयों से कब्जे हटाने में सहयोग की अपील की, कईं दुकानदार स्वयं निकलना शुरू कर दिया।
इस दौरान बाजार अधिकारी शुभम गोईर, अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर के अलावा के बाजार विभाग के ईश्वर वर्मा, शशिकांत यादव सहित निगम की टीम मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेंगी, कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस मौजूद रहें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.