बालाघाट। भारत के कानून के तहत बाहरी लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने एवं रहने पर उन्हें पहचान के प्रमाण संबंधित निकाय एवं थानों में प्रस्तुत करने होते है यही कुछ अन्य प्रदेशों से किसी जिले में लम्बे समय रहकर व्यवसाय करने वालों पर भी नियम लागू होता है। बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमलें ने देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है, इसे लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। बाहरी राज्यों से आने वाले तथा लम्बे समय से नगर में निवासरत बाहरी लोगों की पहचान के लिये अब नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा अभियान चलाकर सर्वे कर जानकारी जिला व पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराई जायेगी। इसे लेकर 29 अप्रैल को नपा सभागार में नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति वकील वाधवा, कमलेश पांचे भी मौजूद रहे।
आधार कार्ड एवं मूल निवासी की ली जाएगी प्रति
नपाध्यक्ष ने बैठक में वार्डो के राजस्व कर्मियों को बताया कि प्रशासनिक तौर पर आगामी दिनों में सरकार के आदेश पर सर्वे किया जा सकता है जिसे लेकर स्थानीय निकाय होने के नाते नगरपालिका की जवाबदेही बनती है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के कर्तव्य को लेकर सजग रहे। स्थानीय लोगों से पतासाजी कर बाहरी लोगों की जानकारी हमारे पास होनी चाहिये ताकि अप्रिय स्थिति में इस जानकारी के आधार पर मदद मिल सके। नपाध्यक्ष ने बताया कि राजस्व कर्मी सर्वे करते हुए आधार कार्ड एवं मूल निवासी इन दस्तावेजों की प्रति लें और वार्डवार व गुमठी धारकों से यह सभी जानकारियां संग्रहित करके गोपनीयता के साथ रखे। उन्होंने बताया कि प्रायोगिक तौर पर एक सप्ताह में अनिवार्य तौर पर काम को प्रभावी ढंग से किया जाना है जिसके बाद रूपरेखा बनाकर इसे विस्तृत तौर पर आगे ले जाएंगे।
राजस्व वसूली बढ़ाने के दिये निर्देश
नपाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय निवासी के साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों, किरायेदारों और फुटकर विक्रेताओं के आईडेंटिफिकेशन को लेकर सभी को मिलकर काम करना है, अपने-अपने वार्डो में इसे अन्य काम की तरह ही प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करें। नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन ने इस दौरान राजस्व वसूली को लेकर जानकारी हासिल की और संपत्तिकर, जलकर के साथ ही बकाया वसूली को लेकर गंभीरता से कार्य करने को कहा। राजस्व सभापति वकील वाधवा ने कहा कि आईडेंटिफिकेशन सर्वे के दौरान छायाप्रति लेना जरूरी है साथ ही आवश्यक जानकारियां भी एकत्रित की जाये, जैसे कि किरायेदार कितने वर्षो से निवासरत है, मकान मालिक कौन है, फुटकर विक्रेता यहां कब से आकर व्यवसाय कर रहे है यह महत्वपूर्ण है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.