होम / मध्यप्रदेश / पहलगाम के पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा…मन की बात में PM मोदी ने देश को दिलाया कार्रवाई का भरोसा
मध्यप्रदेश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पूरा देश पीड़ितों के दर्द में साथ खड़ा है और आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज जब मैं आपसे ‘मन की बात’ कर रहा हूं तो मन में गहरी पीड़ा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुःख पहुंचाया है। हर भारतीय का खून, हमले की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है।” पीएम ने कहा, “पहलगाम हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा और कायरता को दिखाता है। जब कश्मीर में विकास और लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटन रिकॉर्ड स्तर पर था और युवाओं के लिए अवसर बढ़ रहे थे, तब देश के दुश्मनों को यह प्रगति रास नहीं आई। इसलिए उन्होंने इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया।”
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान करते हुए कहा, “आतंक और आतंक के आका चाहते हैं कि कश्मीर फिर से तबाह हो जाए, लेकिन देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की ताकत के साथ हम इस चुनौती का डटकर सामना करेंगे।” मोदी ने अपने संबोधन के जरिए यह संदेश दिया कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और सरकार पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.