होम / दुर्ग-भिलाई / बाबा साहेब अंबेडकर की शोभायात्रा में उमड़े अनुयायी, गूंजे जय भीम के जयकारे
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग । संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर सोमवार को बुद्ध विहार समिति शंकरनगर द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जय भीम के जयकारे गुंजायमान रहे। शोभायात्रा में बाबा साहेब के अनुयायी सैकड़ो की संख्या में जुटे। इसके पहले बुद्ध विहार शंंकरनगर में अंबेडकर जयंती पर सुबह पंचशील ध्वजारोहण कर डॉ बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कार्यों और आदर्शों को याद किया गया। दोपहर बाद बुद्ध विहार शंकरनगर से डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को बुद्ध विहार समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर बागड़े व समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने नीला ध्वज दिखाकर रवाना किया। यह शोभायात्रा बुद्ध विहार शंकरनगर से आर्यनगर, ग्रीन चौैक, सिंधी कॉलोनी, राजेन्द्र पार्क, नया बस स्टंैड, पटेल चौक, इंदिरा मार्केट, पोलसायपारा, हरनाबांधा होते हुए वापस बुद्ध विहार प्रांगण पहुंची। जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा का अंबेडकर अनुयायियों ने रास्तेभर जगह-जगह स्वागत किया। ग्रीन चौक में पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर आरएन वर्मा के अलावा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा का स्वागत कर बाबा साहेब के अनुयायियों को अंबेडकर जयंती की बधाई दी। यहां शर्बत भी बांटे गए। वार्ड नं. 12 के पार्षद अजीत वैद्य (अजय) के नेतृत्व में भी शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा रास्ते में अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत कर बाबा साहेब के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण किया गया। शोभायात्रा में बाबा साहेब के जीवन पर आधारित झांकियों के अलावा घोड़ा-बग्गी व डीजे आकर्षण का केन्द्र रहे।
बाबा साहेब के अनुयायियों ने डीजे की धुन में नाच गाकर अपनी खुशियों का इजहार किया। शोभायात्रा में बुद्ध विहार समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर बागड़े (ज्ञानू), सचिव अशोक मड़ामें, उपाध्यक्ष केएन वासनिक, उपसचिव किशोर चौरे, कोषाध्यक्ष संजय मेश्राम, अंकेक्षक राजकुमार फुले, संगठन सचिव विजय मेश्राम, कार्यकारिणी सदस्य रामजी रंगारी, नारद गोंडाने, किशोर गोस्वामी, दिलीप सुखदेव, सप्रेम चौरे, हितेन्द्र चौहान, अतुल सूर्यवंशी, संजू श्यामकुंवर,प्रकाश बंसोड़, सीएच ढोक, किशोर चौरे, डी.के. माने,बौद्ध महिला मंडल अध्यक्ष संगीता मेश्राम, सचिव भारती मड़ामे,रेखा लोनारे, रीता मेश्राम, नंदा गोस्वामी, किरण गोस्वामी, रेश्मा गोडाने, आकांक्षा मेश्राम, अल्का चौहान के अलावा बाबा अंबेडकर साहेब के दुर्ग-भिलाई के अनुयायी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
छग बौद्ध महापंचायत ने निकाली शोभायात्रा, केक काटकर बाबा साहेब की जयंती की मनाई खुशियां
छत्तीसगढ़ बौद्ध महापंचायत (छग) के बैनरतले संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर सोमवार को सौभाग्य कॉम्पलेक्स नया बस स्टैण्ड से बाबा साहेब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा पूरे शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए अंत में पुराना बस स्टैण्ड पहुंचकर सभा के रुप में तब्दील हुई। जहां मुख्य अतिथि पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल और नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने संगठन पदाधिकारियों व नागरिकों की मौजूदगी में केक काटकर बाबा साहेब की जयंती की खुशियां मनाई। इस दौरान अतिथियों ने अम्बेडकर अनुयायियों को बाबा साहेब की जयंती की बधाई दी और उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का आव्हान किया। शोभायात्रा में झांकिया, घोड़े बग्गी व बाजा-गाजा आकर्षण का केन्द्र रहे। शोभायात्रा में छग बौद्ध महापंचायत छग के प्रदेश अध्यक्ष भगवान दास जामुलकर (अधिवक्ता), प्रफुल्ल राऊत, नागोराव वंजारी, घनश्याम लांजेवार, चुन्नीलाल रामटेके, गौतम गजभिए, प्यारेलाल बंसोड़, भावना जामुलकर, योमिशा वंजारी, रक्षन्दा जामुलकर के अलावा बाबा साहेब के अनुयायियों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर नारे के माध्यम से बाबा साहेब के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.