होम / दुर्ग-भिलाई / हनुमान जयंती पर आमदी हनुमान मंदिर सेक्टर 9 में निजी न्यास के सदस्य तड़के 3.45 बजे सर्वप्रथम पूजा अर्चना करेंगे
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग । स्व रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चंद्राकर एव श्रीमती गजराबाई चंद्राकर निजीन्यास आमदी धर्मशाला दुर्ग के सदस्यों की बैठक आमदी हनुमान मंदिर सेक्टर 9 में हुई। सदस्यों ने निर्णय लिया की हनुमान जयंती उत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा l 12अप्रैल को निजी न्यास के सदस्यों द्वारा तड़के सुबह 3.45 बजे प्रथम आरती कर अपने कुल देवता का आर्शीवाद लेंगे । न्यास के सदस्यों ने अपील की है कि इसअवसर मे अधिक से अधिक संख्या मे भक्तगण उपस्थित होकर महाआरती की साक्षी बने ।
ट्रस्ट के मैनेजर नीतीश चंद्राकर ने बताया कि श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर कुलदेवता स्व.रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर ग्राम रिसामा - औंधी चन्द्राकर परिवार मंदिर एवं न्यास का विवरण श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा सन् 1866 में ग्राम आमदी के लंबरदार एवं मालगुजार स्व. रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर उप नाम (ठगड़ा दाऊ) के द्वारा किया गया है। रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर द्वारा श्री रामजानकी मंदिर दुर्ग एवं रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर जलाशय - प्रचलित नाम ठगड़ाबांध का निर्माण भी दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर द्वारा किया गया है। स्व. रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर सेन्ट्रल प्रॉविंसेस के जूरी के सदस्य एवं कृषि रत्न की उपाधि से सम्मानित किये गये थे। इस मंदिर की देखरेख की व्यवस्था दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर के मृत्यु के उपरान्त तत्कालीन माल गुजार स्व. दाऊ लाला राम चन्द्राकर एवं स्व. दाऊ विष्णु प्रसाद चन्द्राकर द्वारा किया जाता था। वर्तमान में इस मंदिर की देखरेख इनके वंशजों के द्वारा किया जा रहा है। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर की अच्छे से देखरेख हो सके इस हेतु रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर के वंशज डॉ. जीवन लाल चन्द्राकर द्वारा 13/10/1971 को न्यास का विधिवत गठन किया गया। इस न्यास के प्रथम अध्यक्ष स्व. डॉ. जीवन लाल चन्द्राकर, द्वितीय अध्यक्ष स्व. डॉ. मंगल प्रसाद चन्द्राकर, वर्तमान अध्यक्ष डॉ. भूधर लाल चन्द्राकर एवं न्यास के व्यवस्थापक नितिश चन्द्राकर हैं स्व. रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर न्यास के तरफ से पूजा के लिये स्व. नर्मदा प्रसाद तिवारी को पूजारी के रूप में नियुक्त किया गया था। वर्तमान में उनके परिवार के सदस्य श्री कमलाकांत तिवारी एवं कृष्णकांत तिवारी मंदिर की देखरेख न्यास की सहमति से कर रहे हैं। न्यास के अध्यक्ष डॉ. भूधर लाल चंद्राकार सचिव प्रताप चंद्राकार कोषाध्यक्ष
सतीश चंद्राकार न्यासीगण. डॉ. विशाल चन्द्राकर हीरामणी चन्द्राकर. दामोदर चन्द्राकर उत्तम चन्द्राकरहेमचंद चन्द्राकर
डॉ. भूधर लाल चन्द्राकर लक्ष्मण चन्द्राकर. राजेन्द्र चन्द्राकर सतीश चन्द्राकर. अरविंद चन्द्राकर क्षितिज चन्द्राकर प्रताप चन्द्राकर नवनीत चन्द्राकर ट्रस्ट मैनेजर नितिश चन्द्राकर है ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.