-जवान का ग्रामीणों ने फूल हार पहनाकर किया अनोखा स्वागत, फूलों की वर्षा करते हुए कहा, हमें तुम पर गर्व है…
बालोद (डौंडी लोहारा) । ब्लॉक के वनांचल ग्राम अरजपुरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे लोकनाथ खरे, पिता स्वर्गीय मनराखन खरे का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित करके सीआरपीएफ के जवान का अभिनंदन किया। रिटायर होने के बाद पहली बार गांव पहुंचे जवान का डीजे, बाजे-गाजे के साथ पूरे गांव में गौरव जुलूस निकाला गया। लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए जवान के प्रति आभार प्रकट किया। इस बीच पूरा गांव भारत माता के जयकारे से गूंजता रहा।
-रिश्तेदारों के संग पूरा गांव उमड़ा स्वागत करने..
जवान लोकनाथ खरे से मिलने व देखने के लिए लोग घर से बाहर निकले अैार फूल माला से स्वागत किया। जवान ने भी अपने गृह ग्राम मेें मिले प्रेम व आदर को हाथ जोड़कर स्वीकार किया। भ्रमण के दैारान ग्रामीणों ने देश भक्ति के नारे भी लगाए। मिलनसार एवं मेहनत कश लोकनाथ खरे 20 वर्ष तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मे रहे। वे समस्त ग्रामवासियों से मिलकर खुश व भावुक नजर आए। यह पहला मौका है जब सेना से रिटायरमेंट के बाद किसी जवान का इस अंदाज में स्वागत किया गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.