होम / दुर्ग-भिलाई / शीतला मंदिर में महाअष्टमी पर श्रद्धालुओं ने दी पूर्णाहुति, ज्योति कलश विसर्जन शोभायात्रा कल
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। सिविल लाइन कसारीडीह स्थित प्रसिद्ध मां सतरूपा शीतला मंदिर में शनिवार को महाअष्टमी पर्व पर हवन पूजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर हवन पूजन में पूर्णाहुति दी। तत्पश्चात कन्या भोज कराया गया। जिसमें माता स्वरूप 21 कन्याएं शामिल हुई। उनकी सेवा में मंदिर समिति के पदाधिकारी के अलावा श्रद्धालु जुटे रहे। इस अवसर पर महाप्रसादी का वितरण किया गया। महाप्रसादी ग्रहण करने श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मंदिर में भीड़ उमड़ी। मंदिर में इस वर्ष 1551 की संख्या में ज्योत कलश प्रज्वलित किए गए हैं। ज्योति कलश का विसर्जन 6 अप्रैल को संध्या 4 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ किया जाएगा। महाष्टमी पर्व पर सतरूपा शीतला सेवा समिति के अध्यक्ष रोमनाथ साहू, सचिव प्रदीप देशमुख, उपाध्यक्ष शिवसागर सिन्हा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र धर्माकर, कृष्णा देशमुख, भारतेंदु गौतम, धनेश सिंह राजपूत, गणेश निर्मलकर, श्रीधर भजने, पुष्पा श्रीवास,चंपा साहू के अलावा अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.