होम / दुर्ग-भिलाई / महापौर ने किया निगम के विभागों का औचक निरीक्षण
दुर्ग-भिलाई
-महापौर ने कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर रजिस्टर की जांच
दुर्ग । नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार शुक्रवार को एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने 10:30 बजे नगर निगम के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण से कर्मचारियो में हड़कंप मच गया।
उन्होंने सभी विभागों के हाजिरी रजिस्टर चेक किए तो कइ कर्मचारियो का साइन नही मिला।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महापौर ने कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की। महापौर ने कहा कि कर्मचारियो से ले मूल पद का काम, चतुर्थ श्रेणी को ड्रेस पहनकर निगम दफ्तर आये।
महापौर द्वारा सभी विभागों का बारी-बारी निरीक्षण किया। विभागों में पहुंचकर रजिस्टर की जांच की। उन्होंने पहले स्थापना शाखा से शुरुआत की वहां अनुकंपा की जानकारी ली। उसके बाद अभियंता कक्ष, लेखा विभाग, अतिक्रमण विभाग, जनसंपर्क विभाग, लोक कर्म विभाग, जन्म मृत्यु लाइसेंस विभाग के कर्मचारियो से कहा कि किसी भी हितग्राहियों को परेशान न करे उनसे नम्रता से बात कर उनका काम जल्द करवाने की कोशिश करें।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, लोक सेवा केंद्र, राजस्व विभाग, बाजार विभाग एव संपत्तिकर विभाग, टैक्स कलेक्शन काउंटर,आवक जावक,पेंशन शाखा में वृद्धि पेंशन की जानकारी ली। महापौर ने विभागों का कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर रजिस्टर जांच किए। उन्होंने कर्मचारियों को सतत निर्देश दिए हैं कि कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे से सायं 5.30 बजे का अनिवार्य रूप से पालन करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने विभाग का निरीक्षण के दौरान अधिकारी व कर्मचारियों को कहा अपने अपने विभाग के फाइलों को व्यवस्थित रखे, विभागों में साफ-सफाई अवश्य करते रहे। उन्होंने विभागों में बन्द कूलरों को रिपेयर करवाने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य देवनारायण चन्द्राकर, नरेन्द्र बंजारे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, चन्द्रशेखर चन्द्राकर,श्रीमती शशि साहू,नीलेश अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,कार्यालय अधीक्षक आरके बोरकर,शुभम गोइर,संजय मिश्रा,राजू लाल चन्द्राकर,राहुल पँडित सहित अन्य मौजूद रहे। महापौर ने निगम परिसर टैक्स काउंटर के बाजू रिक्त जगहें पर कैंटिंग बनवाने जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करने निर्देश दिए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.