होम / मध्यप्रदेश / सनी लियोनी की फिल्म के लिए भोपाल आए मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध मौत, होटल के बाथरूम में मिला शव, जताई जा रही ये आशंका
मध्यप्रदेश
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मेकअप आर्टिस्ट सलीम बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से भोपाल आया था। जहां एक होटल में एक अन्य साथी के साथ रुका हुआ था। उसके साथी ने बाथरूम में देर रात मेकअप आर्टिस्ट का शव पड़ा हुआ देखा।
जानकारी के मुताबिक घटना एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अंदेशा जाहिर कर रही है कि मेकअप आर्टिस्ट की मौत साइलेंट अटैक से हुई होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
भोपाल में होनी थी फिल्म की शूटिंग
जानकारी के मुताबिक यहां बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की फिल्म की शूटिंग होनी थी, जिसके लिए पूरी टीम राजधानी आई हुई थी। मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सलीम एक अन्य सदस्य के साथ होटल में ठहरा हुआ था, जहां से उसका शव बरामद हुआ। सलीम के साथ आए व्यक्ति ने बताया कि उसने देर रात बाथरूम में सलीम का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। एमपी नगर पुलिस को शक है कि सलीम की मौत साइलेंट अटैक से हुई है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.