रामानुजगंज । रामानुजगंज जल संसाधन विभाग के द्वारा करीब 9 करोड़ रुपए लागत से बना एनीकेट भ्रष्टाचार के भेेंट चढ़ गया। वहीं जल संसाधन विभाग का स्वागत द्वार भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया।
बस स्टैंड के समीप बना स्वागत द्वार क्षतिग्रस्त हो गया है जो कभी भी गिर सकता है और बड़ी दुर्घटना के कारण बन सकता है। इधर जल संसाधन विभाग के द्वारा इसे मरम्मत करवाने की जगह गेट में नया फ्लेक्स एवं पेंट कराकर अपने दायित्व से इतिश्री कर ली गई है।
गौरतलब है की जल संसाधन विभाग के द्वारा बस स्टैंड पहुंचने से महज कुछ कदम की दूरी पर स्वागत द्वारा बनाया गया है जिसमें एनीकेट की दूरी 0.50 किलोमीटर दर्शाइ गई है इसका एक पाया लंबे समय से क्षतिग्रस्त है जिसके मरम्मत की मांग कई बार की जा चुकी है परंतु विभाग के अधिकारी लगातार इसका अनदेखा कर रहे हैं वहीं अभी कुछ दिन पूर्व स्वागत द्वारा के ऊपर नया फ्लेक्सी लग गया एवं स्वागत द्वारका पेंट भी हुआ है परंतु सबसे बड़ी बात यह है कि जो पाया क्षतिग्रस्त हुआ था उसे सुधारने की विभाग कोई जहमत नहीं उठाया रहा है। क्षतिग्रस्त स्वागत द्वार का पाया कभी भी दुर्घटना कारण बन सकता है।
कभी भी बड़ा दुर्घटना का बन सकता है कारण-जल संसाधन विभाग के द्वारा लगाए गए स्वागत द्वार का एक पाया क्षतिग्रस्त हो गया है जो गिरकर कभी भी बड़ा दुर्घटना का कारण बन सकता है इसी मार्ग से बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं बसे आती जाती हैं वही स्कूल के बच्चे भी आते जाते हैं दिन भर यहां भीड़ लगी रहती है ऐसे में जल संसाधन विभाग की लापरवाही लोगों के जान पर आफत ला सकती है।
जल संसाधन विभाग का स्वागत द्वारा घोटाला रहा है चर्चित-जल संसाधन विभाग के द्वारा 11-11 लाख रुपए में कई स्वागत द्वारा लगाए गए हैं। जिसकी वास्तविक लागत 2 से 3 लाख रुपए है।परंतु 11-11 लाख रुपए करीब भुगतान हुए हैं स्वागत द्वारा घोटाला को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों के द्वारा आवाज उठाई गई है यहां तक की जांच कमेटी भी बनी परंतु सब ठंडे बस्ती में चला गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.