बालाघाट। पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेंद्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डाबर, द्वारा प्रभावी रात्रि गश्त और संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे । उक्त दिए निर्देश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) वारासिवनी अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा प्रभावी गश्त हेतु लगातार ब्रीफ किया जा रहा था ।
विगत रात्रि आरक्षक 478 राहुल भदौरिया की ड्यूटी सराफा बाजार में थी जिसके द्वारा ताले और शटर तोड़ने की आवाज सुनाई देने पर तत्काल गली में पहुंच कर दुकान चिन्हित की और चोर द्वारा निशाना बनाई दुकान पर आकर सुझ बूझ और सजगता का परिचय देकर तत्काल शटर गिराकर चोर को दुकान के अंदर ही बंद कर दिया और व्यापारी एवं अन्य पुलिस स्टाफ को सूचित किया सभी के आने पर रंगे हाथ चोर को पकड़ने में लालबर्रा पुलिस को सफलता मिली है।
गिरफ्तार चोर कादर पिता बसीर उर्फ बब्बू खान 19 वर्ष नि मटन मार्केट रजा मोहल्ला बालाघाट का निवासी है जो चोरी करता है कुछ दिन पहले ही अन्य चोरी में बालाघाट जेल से रिहा हुआ है । आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली , भरवेली और ग्रामीण में भी आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।
मामले में लालबर्रा पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया है पुलिस अभिरक्षा में आरोपी से ताले तोड़ने की टॉमी बरामद कर लगातार पूछताछ जारी है । लालबर्रा व्यापारी वर्ग द्वारा पुलिस के सराहनीय कार्य से संतुष्टि जाहिर की है ।
सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी उनि. सुनील चतुर्वेदी, उनि महेंद्र बघेल, सउनि विजय़ बिसेन ,आर 478 राहुल भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.