-शराब पीकर, मोडिफाईड सायलेंसर, लापरवाहीपूर्वक, हुड़दग करते हुए वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन होगा जप्त
-सभी 21 पाइंट पर ब्रिथएनेलाईजर मशीन से वाहन चालको की चेकिंग की जा रही है
-शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन जप्त कर 17 मार्च 2025 को न्यायालय प्रस्तुत किया जावेगा एवं लायसेंस भी होगा सस्पेंड
दुर्ग। कल 14 मार्च 2025 को होली त्योहार को देखते हुए जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा यातायात पुलिस को दिये गये सख्त निर्देश पर एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) के मार्गदर्शन में तथा, सतांनद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में निरीक्षक स्तर की टीम गठित कर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा होली त्योहार को शांति पूर्ण बनाने के लिये लगातार वाहन चेकिंग पाइंट निर्धारित किये गये है वाहन चेकिंग के दौरान यदि कोई वाहन चालक शराब के नशे में, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, मोडिफाई सायलेंसर एवं हुड़दग करते वाहन चलाते हुए पाये जाने पर ऐसे वाहन चालक के वाहन जप्त किया जावेगा। जिसे होली के बाद 17 मार्च 2025 चालान काटकर छोड़ा जावेगा।
-संदिग्ध एवं ब्लैक फिल्म वाहनों पर विेशेष कार्यवाही की जावेगी..
यातायात पुलिस द्वारा कुल-21 स्थानो पर चेकिंग पाइंट लगाया गया है जिसमें अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी संपादित करेगे सभी फिक्स पाइंट पर ब्रीथएनेलाईजर मशीन से शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा जावेगा।
अपीलः- यातायात पुलिस दुर्ग जिले के आम नागरिको से अपील करती है कि शांतिपूर्ण होली त्योहार मनाने एवं सडक दुर्घटनाओँ से बचने हेतु यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर वाहन कदापि न चलाये।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.