-महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा विक्रय के लिए लगाए गए 87 स्टॉल
- सशक्त महिला समृद्ध महिला थीम पर चल रहा महिला मड़ई, 8 मार्च तक जारी रहेगा
रायपुर । रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 4 मार्च से शुरू हुई महिला मड़ई में राज्य के विभिन्न जिलों से आए महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स को जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। सशक्त महिला, समृद्ध महिला थीम पर आयोजित इस मड़ई में 33 जिलों से 87 महिला स्व-सहायता समूहों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है, जिसमें विविध प्रकार के हस्तनिर्मित उत्पाद और सामग्री बिक रही है।
राज्य के विभिन्न जिलों से आए महिला समूहों ने इस आयोजन में विशेष भागीदारी निभाई है। रायगढ़ से एकताल बेलमेटल, सूरजपुर से गुड़ की सामग्री, बस्तर से बेल मेटल, जांजगीर चांपा और सक्ति से कोसा, हैंडलूम सिल्क साड़ी, गरियाबंद से पैरा आर्ट, जशपुर से टोकनी, महुआ से उत्पादित सामग्री, बिलासपुर से श्रृंगार वस्त्र और बलरामपुर, सूरजपुर से सुगंधित चावल के स्टॉल प्रमुख आकर्षण बने हैं। इन उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए विशेष रूप से महिलाएं जुट रही हैं। महिला मड़ई की नोडल अधिकारी ने बताया कि महिला स्व-सहायता समूहों ने अब तक 50 हजार रुपये से अधिक के सामग्रियों का विक्रय कर लिया है। मड़ई में और अधिक सामग्रियों के विक्रय की संभावना जताई जा रही है, खासकर 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर। महिला मड़ई में विशेष आकर्षण के तौर पर एक सेल्फी जोन और बच्चों के लिए प्ले जोन बनाया गया है, जिसमें झूले और खेल-खिलौने की व्यवस्था की गई है। इस आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों जैसे एनआरएलएम, वन विभाग, पंचायत विभाग की महिला स्व-सहायता समूहों ने भी अपनी सामग्रियों का प्रदर्शन और विक्रय किया है। इसके अतिरिक्त, स्थानीय महिला उद्यमियों, उत्पादकों और स्टार्ट-अप्स को भी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया है। मड़ई मेले में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। महिला मड़ई का अवलोकन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक किया जा सकता है, और यह आयोजन 8 मार्च तक जारी रहेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.