-कर्तव्य पथ पर हमेशा अग्रणी रहेः पटले
-बैंक सीईओ आरसी पटले की सेवानिवृत्ति पर हुई भावभीनी बिदाई
बालाघाट। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरसी पटले के सेवानिवृत्ति के अवसर पर कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक मृणाल मीना ने कहा कि श्री पटले का कार्यकाल सराहनीय रहा जिसके चलते प्रदेश में जिले का नाम रोशन हुआ है। बैंकिंग क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जाने को लेकर कलेक्टर श्री मीना ने प्रशंसा व्यक्त की। साथ ही कहा कि सेवानिवृत्ति स्वाभाविक प्रक्रिया है जो हर किसी के जीवन में एक बार आती है। उन्होंने कहा श्री पटले द्वारा उपार्जन में बेहतर कार्य किया गया है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आरसी पटले ने कहा कि कॉपरेटिव क्षेत्र में उनका अनुभव बेहतर रहा। हमें हमेशा अपने कर्तव्य पथ पर अग्रणी रहना चाहिए ताकि मूल उद्देश्य को लेकर कार्य किया जा सके। सहकारी बैंक के सीईओ के पद पर कार्य करते हुए बैंक को अच्छी स्थिति में लाने का पूरा प्रयास किया गया है जिसमें सफलता भी प्राप्त हुई है। यहां के अधिकारी और कर्मचारियों का हमेशा सहयोग प्राप्त होता रहा है जिसके परिणाम स्वरूप ही नाबार्ड द्वारा राज्य ऋण संगोष्ठी में सराहनीय प्रदर्शन पैक्स कम्प्यूटराईजेशन परियोजना में विशिष्ट योगदान, अपेक्स बैंक द्वारा सशक्त सहकारिता समृद्ध मध्यप्रदेश को लेकर अल्पकालीन कृषि ऋणों की वसूली सम्मान में द्वितीय पुरूस्कार, नाबार्ड द्वारा राज्य ऋण संगोष्ठी वर्ष 2023-24 में वित्तीय एवं डिजीटल साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते प्रतीक चिन्ह से बालाघाट बैंक को सम्मानित किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.