होम / दुर्ग-भिलाई / चंदखुरी में यादव पंचायत, विधायक गजेन्द्र यादव हुए शामिल
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। कोड़िया सर्किल अंतर्गत ग्राम चंदखुरी आयोजित यादव पंचायत में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की विषम परिस्थिति में भी हंसकर चलना यादव समाज की पहचान है युवाओं को भगवत गीता पढ़ना चाहिए इससे जीवन में विषम परिस्थितियों में भी हंसते हुए कार्य करने की सिख मिलती है। कार्यक्रम में अपने अतिथि को यादवी परंपरा के अनुरूप खुमरी और फुलेता भेंट कर सम्मान किये और सामाजिकजनों ने उनसे मांग भी किये।
ग्राम चंदखुरी यादव समाज द्वारा आयोजित यादव पंचायत में विधायक गजेन्द्र यादव सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में उपस्थित सामाजिकजनों ने उनके समक्ष समाज में शादी ब्याह व दुख सुख के आयोजन में प्लास्टिक के डिस्पोजल, पत्ते तथा अन्य सामान को बंद कर बर्तन को बढ़ावा देने मांग भी किये जिसे विधायक श्री यादव मौके पर उनकी मांग के अनुरूप राशि देने घोषणा किये। इस दौरान समाज की बच्चियों ने पारंपरिक एवं सांस्कृतिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे आयोजन की शोभा बढ़ी।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की यादव समाज कोड़िया सर्किल द्वारा आयोजित यादव पंचायत में शामिल होने का अवसर मिला। उन्होंने कहा की यादव समाज स्वाभिमानी समाज है। समाज ने अपनी संस्कृति और विरासत को संभाल कर रखा है। उन्होंने समाज के सभी क्षेत्रों में यादव समाज को आगे बढ़कर कार्य करने प्रेरित किये। धर्म की रक्षा के लिए यादव समाज हमेशा से अग्रणी रहा, इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थितजनों को भक्तिभावना से जुड़े रहने अपील किये। साथ ही, शासन की विभिन्न योजनाओं और नीतियों से समाज के अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने के विषय पर जानकारी साझा किये। उन्होंने आगे कहा की कहा कि समाज को शिक्षा का महत्व समझना चाहिए समाज के सभी लोगो का शिक्षित होना जरूरी है। भाजपा सरकार में देश के निचले तबके के लोग भी आगे बढ़ रहे है।
इस अवसर पर सुदामा यादव, रामेश्वर यादव, सुरेश यादव, मनोहर यादव, घसिया यादव, नारायण यादव, माहेश्वरी यादव, पूर्णिमा यादव, अर्चना यादव, हेमीनबाई यादव सहित समाज के अनेक गणमान्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.