बेमेतरा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रयागराज कुंभ की "मृत्यु कुंभ" संबंधी टिप्पणी को लेकर देशभर में भाजपा नेता आलोचना कर रहे हैं। वहीं ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में ममता बेनर्जी की बातों का एक तरह से समर्थक किया है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने आरोप लगाया कि महाकुंभ आयोजकों ने भीड़ प्रबंधन के लिए उचित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया।स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने समाचार एजेंसी से कहा कि 300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम था। अगर यह कुप्रबंधन नहीं है तो और क्या है? लोगों को अपना सामान लेकर 25-30 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। नहाने के लिए आने वाला पानी सीवेज के पानी के साथ मिला हुआ है और वैज्ञानिक इसे नहाने के लिए उपयुक्त नहीं मानते हैं फिर भी आप करोड़ों लोगों को इसमें नहाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।सीएम ममता बेनर्जी ने यह कहा थामुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने बंगाल विधानसभा में प्रयागराज में हुई मौत को लेकर आलोचना की थी। उन्होंने महाकुंभ को "मृत्यु कुंभ कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं, लेकिन कोई योजना नहीं है। कितने लोगों को बचाया गया है? सुश्री बनर्जी ने 29 जनवरी को हुई भगदड़ की ओर इशारा करते हुए कहा था पुण्य स्नान से पहले 30 लोगों की मौत हो गई। भीड़ को संभालने कोई योजना नहीं दिखती।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.