-बारात से वापस लौटे दुल्हे ने पहले वोट डाले फिर दुल्हनिया को ले गया घर
-मतदान करने में बुजूर्ग व असहाय भी नही रहे पीछे
दुर्ग । जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पाटन ब्लॉक में मतदाताओं द्वारा जिला पंचायत सदस्य, सरपंच व जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंच चुनने गुरुवार को उत्साह के साथ मतदान किया गया। मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगी रही। यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहा, वहीं पुरुष व युवा मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मतदान करने में बुजूर्ग व असहाय मतदाता भी कही पीछे नहीं रहे। इन्होने भी उत्साह के साथ मतदान किया।
मतदान केन्द्रों में व्हीलचेयर के अलावा अन्य जरुरी व्यवस्थाएं भी की गई थी। जिसकी मतदाताओं द्वारा प्रशंसा की गई है। मतदान के दौरान पाटन ब्लॉक के ग्राम सेलूद, कोही, अचानकपुर, धमना, खुड़मुड़ी सहित अन्य मतदान केन्द्रों में मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया। यहां सुबह 7 बजे मतदान शुरु हो गया था। सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगी रही। ग्राम पंचायत मानिकचौरी के नव विवाहित खोमेंद्र साहू और पीकू साहू ने बारात के ग्राम वापस लौटने पर लोकतंत्र में एक मतदाता के कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए पहले ग्राम के मतदान केन्द्र क्रमांक-120 में पहुंचकर मतदान किया,फिर उन्होने अपने दुल्हनिया को साथ लेकर गृहग्राम की ओर प्रस्थान किया।
इसके अलावा पाटन ब्लॉक के युवा पत्रकार बलराम यादव ने गृहग्राम छाटा में मतदान कर दूसरों को भी जल्द मतदान करने प्रोत्साहित किया। दोपहर 1 बजे की स्थिति तक 51.61 प्रतिशत मतदान हो चुका था। कुल 86951 मतदाता वोट कर चुके थे। जिसमें पुरुष 40990 व महिला मतदाताओं की संख्या 45961 शामिल है। मतदान के लिए अंतिम समय दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। मतदान उपरांत मतों की गणना की जाएगी। देर शाम प्रांरभिक रुझान भी आने शुरु हो जाएंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.