होम / दुर्ग-भिलाई / पहंडोर के मतदान केन्द्र पर मतदान दलों का शानदार स्वागत
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत पहंडोर के मतदान केंद्र क्रमांक 65 एवं 66 पर निर्वाचन कार्य संपन्न कराने पहुंचे मतदान दल के अधिकारियों कर्मचारियों का विद्यालय परिवार की तरफ से तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर व फूल माला पहनकर मतदान केंद्र में स्वागत किया गया । विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय, मिथिलेश देशलहरा, भाग्यवती चौहान, पंचायत सचिव एवं मध्यान भोजन संचालन समूह की सदस्यों के द्वारा मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को स्वागत पश्चात जलपान कराया गया ।
विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मतदान दल के लिए पंचायत निर्वाचन का कार्य सबसे कठिन और बोझिल महसूस होता है । स्वागत और अभिनंदन के माध्यम से मतदान संपन्न कराने आए अधिकारियों कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए यह एक पहल पिछले पंचायत चुनाव में भी पहंडोर में किया गया था । इस वर्ष पहंडोर के अलावा पाटन जनपद पंचायत के सावनी, पचपेड़ी और तेलीगुण्ड्रा के मतदान केन्द्रों पर भी इस प्रकार से स्वागत सत्कार किया गया है । उनका यह भी कहना है आने वाले समय में इसका अन्य क्षेत्रों में भी प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि मतदान दल पूरे उत्साह और खुशी के साथ निर्वाचन के कार्यों को पूरा करा सके ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.