होम / दुर्ग-भिलाई / विधायक गजेन्द्र यादव ने ई-सिटी बस टर्मिनल निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। भिलाई और दुर्ग के लोगों को बहुत जल्द ई-सिटी बस सेवा का लाभ मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव ने ई सिटी बस सेवा के लिए दुर्ग भिलाई से शुरूआत करने की पहल की है। प्रधानमंत्री ई बस डिपो टर्मिनल निर्माण कार्य के भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, निगम आयुक्त राजीव पांडेय, निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल सहित दुर्ग जिला अर्बन पब्लिक सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।
भूमिपूजन पश्चात् विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की भिलाई और दुर्ग क्षेत्र के रहवासियों के लिए एक बड़ी सौगात भाजपा सरकार ने दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के पहल से बनने जा रहे ई-बस डिपो में बसों की चार्जिंग व्यवस्था सहित टर्मिनल का सारा कंट्रोल यहां से होगा। दुर्ग भिलाई वासियों के लिए गर्व की बात है की प्रदेश में सबसे पहले ई-सिटी बस सेवा का शुभारंभ भिलाई में हो रहा है।
बैटरी से चलित ई-बसें न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होंगी, बल्कि स्वच्छ और आधुनिक परिवहन का मार्ग भी प्रशस्त करेंगी। स्थानीय स्तर पर आवागमन करने वाले यात्रियों को सिटी बस काफी मददगार साबित होगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.