बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए एनकाउंटर में नक्सली हिड़मा माड़वी भी ढेर हुआ है. इसके साथ ही एक करोड़ रुपए से ज्यादा के इनामी नक्सली मारे गए हैं.पुलिस ने 28 नक्सलियों की पहचान कर सूची भी जारी कर दी है. 5 दिन पहले हुई थी मुठभेड़दरअसल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क में 9 फरवरी को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस गोलीबारी में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था. हालांकि इस घटना में दो जवान भी शहीद हो गए थे. सभी मारे गए नक्सलियों की पुलिस पहचान कर रही थी. इनमें से 28 नक्सलियों की पहचान हो गई है. इसकी सूची भी पुलिस ने जारी कर दी है. इन सभी पर छत्तीसगढ़ सरकार की अलग-अलग ईनामी राशि है. इन नक्सलियों को मार गिरायाबीजापुर में हुई मुठभेड़ में ष्ठङ्कष्टरू बस्तर डिवीजन कमेटी का सचिव हूंगा कर्मा उर्फ सोनकू इस मुठभेड़ में मारा गया है. इस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है. ्रष्टरू सुभाष ओयाम, सन्नू उड़का, मनीराम कुहरामी, अमर मंडावी, भरत ठाकुर, सरोज अवलम, आयते माड़वी, सोनू हपका, मोटू उर्फ कोशा पोटाम, मंगू हेमला, राजू मज्जी, संजय कुमार कुम्मा, सुखमती पोयाम, मैनी पुनेम, मीना कुंजाम, मैनी भी मारी गई है. इन सभी पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित है.इनके अलावा वेडज़ा पेंटराम, मेट्टा हनमैया, सन्नू मज्जी, रमेश कुमार, सोनू माड़वी, शांति पोडिय़ामी, शशिकला, सजंती मड़कम, मल्ली, हिड़मा माड़वी और ज्योति हेमला भी मारी गई है. इन पर दो-दो लाख रुपए का इनाम घोषित है.जानें कौन था हिड़मामारा गया नक्सली हिड़मा माड़वी बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के डोडी तुमनार का रहने वाला था. वह नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन का पार्टी सदस्य था. इस पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था. बाकी नक्सलियों की पहचान कर रही पुलिस मारे गए तीन पुरुष नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हुई है. पुलिस उनकी पहचान कर रही है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मारे गए 28 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है.बाकियों की पहचान की जा रही है.मुठभेड़ में मारे गए वेस्ट बस्तर डिवीजन सचिव, ष्ठङ्कष्टरू हुंगा कर्मा उर्फ सोनकू वर्ष 1996 में नक्सली संगठन में भर्ती होकर लंबे समय से संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रहा था . हुंगा कर्मा उर्फ सोनकू के खिलाफ बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, कैम्प अटैक और पुलिस पार्टी पर हमला जैसे मामलों के 08 अपराध पंजीबद्ध और 03 स्थाई वारंट लंबित पाया गया है .बीजापुर के एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया में हुई मुठभेड़ में मारे गए 31 माओवादियों में से 11 महिला और 17 पुरुष माओवादियों की पहचान पूरी हो चुकी है. मारे गए 28 माओवादियों के शव विधिवत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है .
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.