-8 दलालों पर शिकंजा, अब मुख्य सरगना को पकडऩे बंगाल रवाना हुई पुलिस
रायपुर । राजधानी रायपुर के व्हीआईपी रोड पर एक्सीडेंट के बाद उज्बेकिस्तान की युवती के द्वारा हंगामा करने के मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उज़्बेकी युवती के तार सेक्स रैकेट के गिरोह से जुड़े हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार गैंग का सरगना जुगल किशोर शुक्ला पश्चिम बंगाल से छत्तीसगढ़, तेलंगाना, झारखंड में सेक्स रैकेट ऑपरेट करता है। इस गिरोह से जुड़े दलालों को पुलिस ने रायपुर, अंबिकापुर, कोरबा और बिलासपुर और झारखंड से गिरफ्तार किया है। सभी को रायपुर लाया गया है। वहीं अब मुख्य सरगना जुगल किशोर शुक्ला को गिरफ्तार करने पुलिस पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है।
क्या हुआ था व्हीआईपी रोड में
6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे व्हीआईपी रोड पर बिलासपुर पासिंग एक कार स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई है। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने कार को घेर लिया। कार के नंबर प्लेट के ऊपर एक और प्लेट लगी हुई थी। इस पर भारत सरकार लिखा हुआ था। कार में विदेशी युवती के साथ युवक जो सरकारी वकील भी है, वह सवार थे। युवती देखने में विदेशी नागरिक लग रही थी। ऐसे में आस-पास खड़े लोग उसे रशियन-रशियन पुकारने लगे। हंगामे के चलते थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इन दोनों को थाने चलने कहा, लेकिन विदेशी युवती अपना फोन मांगने लगी। युवती मौके पर मौजूद एक पुलिस के जवान पर आरोप लगाती है कि उसने उसका फ ोन लिया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.