पाटन। 3 फरवरी सोमवार को सेजस जामगाँव (आर) में अटल टिंकरिंग लैब के संयोजन से एक्प्लोर द यूनिवर्स कार्यक्रम करवाया गया । जिसमें खगोल शास्त्री बी.एन. योगी के द्वारा प्रोजेक्टर पर बच्चों को यूनिवर्स की सैर कराई गई तथा कई ग्रह, उपग्रह, तारा मण्डल, निहारिकाएं आदि पर व्याख्यान दिया गया। इस कार्यक्रम में कुल 200 छात्र-छात्रायें तथा लगभग 50 पालक उपस्थित थे । सरस्वती शिशु मंदिर जामगांव (आर) के 15 छात्र छात्राओं ने दो शिक्षिकाओं समेत कार्यक्रम में लाभ लिया।
प्राचार्य श्रीमती चेतना ठाकुर ने योगी सर को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अटल टिंकरिंग प्रभारी श्रीमती विनीता सुधीर को शुभाशीष दिया । बता दे कि हाल ही में श्रीमती विनीता सुधीर को ATL मॉडल टीचर के रूप में भी सम्मानित किया गया है। प्राचार्य ने इस कार्यक्रम के सहयोगी सुश्री टोपेश्वरी सिन्हा, श्रीमती नन्दा सोनी, सुश्री हेमलता चन्द्राकर, श्री चन्द्रहास, एन. के. धीवर, वसीम खान की भी प्रशंसा के साथ ही इस कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के दोनों माध्यम के छात्र परिषद की अहम भूमिका रही। प्राचार्य महोदया ने विद्यालय के शाला नायक एवं छात्र परिषद की भुरी भूरी प्रशंसा की।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.