होम / दुर्ग-भिलाई / वार्डो की सफाई अभियान में पार्षद अपनी सहभागिता करे सुनिश्चित: आयुक्त मोनिका
दुर्ग-भिलाई
-3 फरवरी प्रथम सप्ताह से निगम कर्मचारी घरों में देंगे दस्तक
रिसाली। निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने रिसाली को स्वच्छ रखने पार्षदों की भूमिका को सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने वार्डो की तस्वीर बदलने पार्षदों को सामने आकर अभियान स्वरूप कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने का आव्वाहन किया। खास बात यह है कि रिसाली निगम स्वच्छता की अलग जगाने फरवरी प्रथम सप्ताह से ही पूरे वार्डो में एक साथ भ्रमण कार्यक्रम आरंभ करने जा रही है। उक्त बातें उन्होंने पार्षदों की कार्यशाला में कही।
निगम आयुक्त ने कहा कि वर्तमान में घरों और बाजार क्षेत्र से निकलने वाले मिक्स कचरे की निष्पादन करना चुनौती है। अगर शुरूआती दौर से नागरिकों का सहयोग मिले तो यह कार्य आसान हो जाएगा। अन्यथा एक समय के बाद यह समस्या विकराल रूप में सामने आता है। आयुक्त मोनिका वर्मा ने कार्यशाला में आग्रह की है कि पार्षद की थोड़ी सी सक्रियता रिसाली को सुंदर बना सकती है। केवल जागरूकता की आवश्यकता है। कार्यशाला में निगम सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सनीर साहू, डाॅ. सीमा साहू, पार्षद रमा साहू, मनीष यादव, सारिका साहू, रेखा देवी, जमुना ठाकुर, ममता यादव, विलास बोरकर, ईश्वरी साहू, सरीता देवांगन, रंजीता बेनुआ, टीकम साहू, हरिशचन्द्र, शीला नारखेड़े, गजेन्द्री कोठारी, ममता सिन्हा, खिलेन्द्र चन्द्राकर, रोहित, सविता ढवस आदि उपस्थित थे।
-वार्ड का आइना है पार्षद
आयुक्त ने कहा कि फरवरी प्रथम सप्ताह से हम योजनाबद्ध तरीके से सफाई कार्य आरंभ करने का प्रयास कर रहे है। टाउनशिप को छोड़ रिसाली को चार भागों में विभक्त कर 20-20 स्वच्छता मित्र का 2 गैंग बनाए है। सफाई कहा से शुरू करे इसकी रूपरेखा वार्ड पार्षद बताए। आयुक्त ने कहा कि पार्षद वार्ड का आइना है। प्रतिदिन उस वार्ड के नागरिक पार्षद से मुलाकात करते है। उन्हें पता होता है कि सफाई की आवश्यकता कहा होती है। इसलीए वे गैंग का रोस्टर देख स्वयं तय करे कि अभियान की शुरूआत कहा से करे।
-कर्मचारी करेंगे जागरूक
आयुक्त ने बताया कि निगम के कर्मचारी एक बार फिर नई व्यवस्था के तहत घर-घर दस्तक देंगे। वे गीला व सूखा कचरा को अलग-अलग रखने की न केवल नसीहत देंगे बल्कि यह देखेंगे कि सफाई एजेंसी कचरा कलेक्शन में लापरवाही तो नहीं बरत रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर बार-बार समझाईश के बाद नागरिक स्वच्छता नियमों की अनदेखी करेंगे तो निगम कर्मचारी जुर्माना वसूल करेंगे।
-पार्षद दे ध्यान
आयुक्त ने कहा कि निगम के कई वार्ड में ऐसे स्थान है जहां लोग सार्वजनिक रूप से कचरा फेकते है। ऐसे स्थानों को निगम ने चिन्हित किया है। उस स्थान को बेहतर करने कार्य योजना है, लेकिन यह कार्य पार्षद के सहयोग बिना अधूरा है। उन्होंने पार्षदों से कहा कि आम नागरिकों को खुला में कचरा न फेकने के लिए प्रेरित करे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.