होम / दुर्ग-भिलाई / जांच के दौरान एक कार की डिक्की से एक करोड़ रुपए कैश मिले
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद कई तरह की पाबंदिया भी शुरू हो जाती है। इसमें भारी मात्रा में कैश कैरी करने की भी मनाही होती है। इस बीच दुर्ग में जांच के दौरान एक कार की डिक्की से एक करोड़ रुपए कैश मिले। अंजोरा चौकी क्षेत्र में जांच के दौरान यह कैश बरामद हुआ। अब इस कैश का मामले की आईटी विभाग जांच करेगा।
बता दें सोमवार को दुर्ग नगर निगम में चुनाव की घोषणा हुई और इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई। इस बीच दुर्ग में पुलिस द्वारा सीमा क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही थी। अंजोरा चौकी क्षेत्र में राजनांदगांव से दुर्ग ओर आ रही सभी गाड़ियों को जांच जा रहा था। इस दौरान रात 8 बजे एक कार को रोककर जांच करने पर पुलिस हैरान रह गई। कार में पांच-पांच सौ रुपए के नोटो के बंडल मिले।
कार राजनांदगांव निवासी चंद्रेश राठौर की है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि स्वराज ट्रैक्टर का उसका शोरूम है। शोरूम से कैश लेकर निकला है। चुंकि आचार संहिता के कारण इतनी मात्रा में कैश कैरना मना है इसलिए पुलिस ने पूरा कैश जब्त कर लिया। इसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई। आयकर विभाग अब इस मामले की जांच करेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.