होम / दुर्ग-भिलाई / विधायक देवेन्द्र यादव फिर 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर
दुर्ग-भिलाई
रायपुर । बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट ने फिर से कोई राहत न देते हुए 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बता दें कि रिमांड अवधि पूरी होने पर देवेंद्र यादव को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने विधायक देवेंद्र को फिर से 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं कोर्ट के फैसले के बाद देवेंद्र यादव ने संविधान और कानून पर भरोसा जताते हुए कहा कि कोर्ट से जरूर न्याय मिलेगा।
बता दें कि 15 और 16 मई की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोडफ़ ोड़ की थी। जैतखाम में तोडफ़ ोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और जमकर हंगामा किया और प्रदर्शन हिंसक हो गया। जिसके बाद उपद्रवियों ने तांडव मचाते हुए कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग लगा दी थी। मामले में पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव पर भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में उन्हें 17 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया कर रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। वहीं गिरफ्तारी के बाद से उनकी न्यायिक रिमांड लगातार बढ़ते ही जा रही है और उन्हें जमानत नही मिल रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.