होम / दुर्ग-भिलाई / उर्सपाक में सुंदर चादर के लिए लुचकीपारा और झांकी में गंजपारा की कमेटी ने मारी बाजी
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। हजरत बाबा अब्दुरहमान शाह काबुली, पुराना बस स्टैंड दुर्ग दरगाह से बीते वर्ष मई माह में हुए उर्सपाक कार्यक्रम में भाग लेने वाली संदल, चादर झाकियों को पुरस्कृत करने और प्रशासन, समाजसेवी, सहयोगी कमेटियों को सम्मानित करने सलाना उर्स पाक कमेटी निर्णायक मंडल ने दरगाह प्रांगण में समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों में आपसी प्रेम, भाईचारा न केवल मजबूत होता है, बल्कि पुरुस्कार व सम्मान प्राप्त करने से उत्साह जागृत होती है। उन्होंने दरगाह में शुकराने की चादर पेश कर छत्तीसगढ़ में अमन, चैन, शांति व विकास की दुआ की। कमेटी की मांग पर सांसद निधि से 10 लाख रुपए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए की घोषणा की। साथ ही महापौर निधि से निर्मित काबुली आहता को लोकार्पित करते हुए दरगाह प्रबंध समिति द्वारा दरगाह में निर्माण कार्य के लिए सांसद द्वारा मारबल लगाकर शुरुआत कराई गई। इस अवसर पर एएसपी अभिषेक झा, सीएसपी चिराग जैन, टीआई विजय यादव, पूर्व निगम सभापति राजकुमार नारायणी बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
स्वागत भाषण सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा ने दिया। उर्स पाक कमेटी के मेंबरों ने सांसद विजय बघेल, पुलिस अफसरों व अन्य अतिथियों का सम्मान किया। संचालन रऊफ कुरैशी, हाजी इसराइल बेग शाद, अजीम बेग, अमजद अली ने किया। समारोह में सुंदर चादर निकालने के लिए पहला पुरस्कार आरएसके ग्रुप लुचकीपारा और सुंदर झांकी में पहला पुरस्कार यंग स्टार संदल सत्तीचौरा गंजपारा दुर्ग को मिला।
समारोह में सुंदर चादर निकालने के लिए दूसरा पुरुस्कार ताज यंग ग्रुप हरनाबांधा, तीसरा पुरस्कार ख्वाजा के दिवाने यंग ग्रुप गंजपारा जीवन प्लाजा, चौथा पुरस्कार सरकार के दिवाने ग्रुप तकियापारा, पांचवा काई कबीला ब्रदर्स केलाबाड़ी, छटवां युवा संदल कमेटी बेरपारा दुर्ग, सातवां शनिचरी संदल कमेटी शनिचरी बाजार, आठवां शाहबाज भाई ग्रीन चौक दुर्ग, नौवा यंग स्टार संदल कमेटी सत्तीचौरा गंजपारा, दसवां या गौस यंग कमेटी जामुल और ग्यारहवां पुरस्कार आशी के गरीब नवाज कमेटी नवाब मगाँ तकियापारा दुर्ग को दिया गया। वहीं सुंदर झांकी में दूसरा पुरस्कार या गौसे यंग कमेटी जामुल, तीसरा पुरस्कार आशीके गरीब नवाज कमेटी तकियापारा दुर्ग को दिया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.