होम / दुर्ग-भिलाई / चेम्बर ने आत्मनिर्भर महिलाओं का बढ़ाया मान, प्रदर्शनी में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी की शिरकत
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की दुर्ग जिला महिला विंग द्वारा आत्मनिर्भर महिलाओं के स्वनिर्मित उत्पादों को बढ़ावा व प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से फरिश्ता कॉम्पलेक्स के पास स्थित सिटी मॉल सेंटर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी में दुर्ग जिले के अलावा अन्य जिलों की आत्मनिर्भर महिलाएं अपने उत्पादों को लेकर उत्साह के साथ शामिल हुई। उनके पारंपरिक एवं फैंसी उत्पादों को खूब सराहा गया। जिससे प्रदर्शनी में सुबह से लेकर रात तक लोगों की भीड़ से मेला का माहौल रहा। प्रदर्शनी में सांसद विजय बघेल, आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रमुख बिसराराम यादव, विधायक गजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रतिमा चंद्राकर, सभापति राजेश यादव, मिस यूनिवर्स 2022 प्रेरण धाबर्डे के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, व्यवसायी व नामचिन्ह हस्तियों ने शिरकत कर आत्मनिर्भर महिलाओं की हौसला अफजाई की गई।
प्रदर्शनी की खास बात रही कि अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने वाले प्रशासनिक व पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल हुए। दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला व अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनी के स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित उत्पादों की सराहना की गई। जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने इस तरह के आयोजन को समय की जरुरत बताते हुए आयोजक टीम को बधाई दी। यह प्रदर्शनी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की दुर्ग जिला महिला इकाई अध्यक्ष सुश्री पायल जैन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रदर्शनी के दौरान चेंबर महिला विंग महामंत्री गूंजा पींचा, चेयरमैन राजश्री गुप्ता, संरक्षक शारदा गुप्ता, विनीता गुप्ता, तृप्ति सिंह, सलाहकार अमीना हिरानी, रंजना गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष नीति बल्लेवार, विनीता बरड़िया, विनीता शर्मा,प्रवीण पींचा, मोंटी सोनी के अलावा सहयोगी संस्था चेम्बर युवा विंग, कैट व स्वावलंबी भारत अभियान के सदस्य व्यवस्था बनाने में सक्रिय रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.