-अध्यक्ष गिरिजेश गुप्ता ने कहा संगठन में नहीं आई कोई बात
-ईई पर लगाए गए आरोप को बताया बेबुनियाद व निराधार
बालोद। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन अभियंता के खिलाफ कमीशन लिए जाने को लेकर सूचना प्रसारित की जा रही है। इन तमाम सूचनाओं के बीच छत्तीसगढ़ कोंट्रेक्टर एसोसियेशन आगे आया है। संगठन अध्यक्ष गिरिजेश गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मधेश्वर प्रसाद पर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद और निराधार बताया है। पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्य करने वाले ठेकेदारों का यूनियन बना हुआ है जिसमें अभी तक पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी की ओर से कमीशन लिए जाने वाली बात यूनियन तक नहीं पहुंची है और ना ही संगठन के जिला अध्यक्ष तक। उन्होंने कहा की फ्री स्पर्धा के साथ ठेकेदार काम पाते हैं।
-ऑनलाइन टेंडर में नहीं हो सकती गड़बड़ी - ईई पीडब्ल्यूडी
इधर पूरे मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन अभियंता मधेश्वर प्रसाद ने भी उनके ऊपर लगाए गए आप को बेबुनियाद और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि विभाग में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से टेंडर होता है जिसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की जा सकती। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई पर कमीशन लिए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है जिसको लेकर जल्द ही दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ न्यायालय इन कार्यवाही भी की जा सकती है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.