कमिश्नर ने किया एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण, कचरों के निष्पादन प्रक्रिया में तेजी लाने दिए निर्देश
सड़क किनारे पर निर्माण सामग्री डाली तो होगी जप्ती की कार्रवाही
दुर्ग। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा सफाई कार्य की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट लेने शहर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने सफाई कार्याें का जायजा लेने एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया एवं कचरों के निष्पादन प्रक्रिया में तेजी लाने दिए निर्देश। उन्होंने रायपुर नाका जीरो वेस्ट सेंटर में साफ सफाई एवं डोर टू डोर कलेक्शन की जानकारी लेते हुए सफाई व्यवस्थित करने कहा। कमिश्नर ने कसारीडीह समेत सभी वार्डो में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था और आमजन से स्वच्छता बनाए रखने और आस-पास सी एन डी वेस्ट को हटाने के निर्देश ओर सुपर वाइजरो से कमचारियों की हाजिरी निष्ठा चेक कर सुबह 6.30 बजे सभी को काम में लगाए ओर 2 बजे सेकंड हाजिरी ले उसमें गलत पाए जाने पर कड़ी करवाई की जाएगी। उन्होंने निगम क्षेत्र के जोन क्षेत्र का दौरा किया और सफाई कर्मचारियों की हाजिरी चेक की।
इस दौरान सफाई कर्मी मौके पर उपस्थित रहने व समय पर वार्डो में पहुँचकर बेहतर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सुबह समय पर नही आने वाले सफाई कर्मियों का अनुपस्थित दर्ज कराया जाएगा। निगम कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर व संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही कर्मियों को सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए।कमिश्रर ने लोगों से शहर को साफ-सुथरा बनाने में नगर निगम का सहयोग करने की अपील भी की।
कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि निर्माण कार्य से उत्सर्जित होने वाला मलवा ना केवल शहर की सुंदरता को धूमिल नही कर रहा है, बल्कि इससे बढने वाला प्रदूषण शहर निवासियों के स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव डाल रहा है। सी एंड डी वेस्ट के लिए नागरिको से कहा सड़क किनारे या नाली के ऊपर पर बिल्डिंग मटेरियल न रखें,ताकि शहर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। नगर निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहयोग करने की अपील भी की गई। कमिश्नर ने संबंधित निर्माण के अधिकारियों को कार्यवाही में तेजी लाते हुए नियम अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, उद्यान प्रभारी अनिल सिंह, कर्मशाला अधीक्षक शौएब अहमद,कुणाल व राहुल मोजुद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.