- भरतपुर में तीसरी बार एसीबी की टीम पहुंची है, एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है
एमसीबी/मनेन्द्रगढ़ (खगेन्द्र यादव)। जिले में तीसरी बार एसीबी की टीम ने दस्तक दी है. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया. मनेन्द्रगढ़ जनपद में भ्रष्टाचार को लेकर एसीबी की टीम कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जनपद पंचायत कार्यालय में दबिश दी. इस बार एसीबी की टीम यहां तीसरी बार पहुंची थी. टीम ने सीईओ के कार्यालय में पहुंचकर जेल में बंद लेखापाल सतेंद्र सिन्हा से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जुटाई है. इसके साथ ही सतेंद्र सिन्हा को लेकर कई जानकारियां भी टीम ने कलेक्ट किया है।
सतेंद्र सिन्हा पर भ्रष्टाचार का आरोप: सतेंद्र सिन्हा को कुछ महीने पहले ही एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. इसके बाद से लगातार उनके खिलाफ जांच की प्रक्रिया जारी है. अब तक 10 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का खुलासा हो चुका है. जांच में शामिल सूत्रों के अनुसार सतेंद्र सिन्हा पर अपने पद के दुरुपयोग का आरोप है. इस पूरे केस में EOW की टीम ने भी सतेंद्र सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच अधिकारी ने यह भी जानकारी दी है कि यह पूरा केस अब अंतिम फेज में है. जल्द ही एसीबी की टीम इस पूरे केस में चार्जशीट दाखिल करेगी।
भ्रष्टाचार पर एसीबी का एक्शन
जैसे जैसे हमें निर्देश मिलते जाएगा. इस केस में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा. अभी कई पहलुओं पर जांच जारी है. आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं: प्रमोद कुमार खेस, डीएसपी
भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी का फुल एक्शन: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भ्रष्टाचार से जुड़े केस को लेकर एसीबी की टीम फुल एक्शन में है. भ्रष्टाचार के केसों में एसीबी की टीम लगातार एक्टिव है और कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई है. जनपद पंचायत में कार्यरत कर्मियों पर भी टीम की नजर है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.