एमसीबी / मनेन्द्रगढ़। कायस्थ महासभा एमसीबी जिला समिति के 21 सदस्यों की उपस्थिति के साथ गणेश अम्बिका चित्रगुप्तधाम मंदिर मनेन्द्रगढ़ में जिले की बैठक संस्था संरक्षक लखनलाल श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई, जिसमें भाई दूज के दिन संपन्न होने वाली वार्षिक चित्रगुप्त कलम दवात पूजन समारोह के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई. बैठक प्रारंभ करते हुए संस्था संरक्षक बीरेंन्द्र श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रम के रूपरेखा का संक्षिप्त विवरण युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने सदस्यों के समक्ष रखा. समिति के सभी सदस्यों ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक वार्षिक चित्रगुप्त पूजन समारोह के आयोजन की सहमति जताई. जिसमें सहभागिता के लिए जिले के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि हमेशा की तरह सदस्यों के सहयोग से इस पूजा आयोजन का कार्य संपन्न किया जाएगा. दोपहर 11:30 बजे से आयोजित भगवान चित्रगुप्त कलम दवात पूजन दोपहर 2:00 बजे तक समाप्त हो जाने की संभावना है . पूजन समाप्ति के बाद साईं मंदिर परिसर में समाज के कलाकारों एवं बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भोग प्रसाद का वितरण संपन्न होगा.
इस बैठक में चिरमिरी से शामिल ग्लोबल कायस्थ समिति छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बृजभूषण श्रीवास्तव एवं पत्रकार राजीव कुमार वर्मा ने चिरमिरी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु चित्रगुप्त मंदिर मे भगवान चित्रगुप्त को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम संपन्न कराने का आशीर्वाद मांगा और बैठक में उपस्थित मनेन्द्रगढ़ के समस्त कायस्थ परिवार को मालवीय नगर चिरमिरी के तानसेन भवन में आयोजित सायंकालीन भगवान चित्रगुप्त पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया.
स्मरणीय है कि कायस्थ महासभा मनेन्द्रगढ़ द्वारा लंबे समय से वार्षिक चित्रगुप्त कलम दवात पूजन का आयोजन किया जाता है. जन सहयोग से संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम में अंचल के सभी कायस्थ परिवार शामिल होते हैं. पुराणों के अनुसार इस दिवस को कायस्थों के लिए अपनी कलम भगवान चित्रगुप्त को सौपना होता है और पूजन के बाद ही कलम फिर से उपयोग के लिए उठाई जाती है. बैठक में चर्चा के दौरान वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हमें गर्व है कि इस देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ,संत स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविंद ,अकबर के नवरत्न बीरबल , जैसे विद्वान व्यक्तित्व इस परिवार के वंशज रहे हैं. इस महत्वपूर्ण बैठक में कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, रुपेश श्रीवास्तव, विकेश श्रीवास्तव, प्रहलाद श्रीवास्तव, एनएसयूआई के स्वप्निल सिन्हा, पवन श्रीवास्तव, प्रकाश सिन्हा ,संजय सिन्हा धनंजय सिन्हा संजीव श्रीवास्तव, डा. निशान्त श्रीवास्तव तथा पत्रकार अशोक श्रीवास्तव और राजेश सिन्हा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. चिरमिरी से शामिल संजीव श्रीवास्तव ,राजेश्वर श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, पत्रकार राजीव वर्मा, एवं ग्लोबल कायस्थ समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बृजभूषण श्रीवास्तव की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.