भिलाई । दुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र में एक बच्चे के अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है। गुरुवार की सुबह खुर्सीपार गणेश मंदिर के पास साधू के भेष में पहुंचे दो लोगों ने बच्चे को बहला फुसलाकर ले जाने की कोशिश की। हालांकि बच्चे की सूझबूझ के कारण वे सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बाबा के भेष में भगवा वस्त्र पहने दो लोग ने खुर्सीपार के गणेश मंदिर के पास सड़क से गुजर रहे करीब 10 साल के बच्चे को बिस्किट का लालच दे रहे थे। बच्चे ने बिस्किट लेने से मना किया तो दोनों उसे बोरे में भरने का प्रयास करने लगे, जिससे बच्चा चिल्लाने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इक_ा हो गए। जिसके बाद बाबा भेषधारी दोनों वहां से भाग गए। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना खुर्सीपार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही देर में दोनों बाबाओं को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि जब वे बच्चे को बहलाने में लगे थे तो कुछ लोगों की नजर इन दोनों पर पड़ गई। जिसके बाद जल्दबाजी में लोगों ने पुलिस को को इस मामले की जानकारी दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी हंगामे के बीच दोनों बाबाओं को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.