होम / मध्यप्रदेश / जब तेल टैंकर से ऑयल नहीं, निकलने लगी शराब, पुलिस भी हैरान
मध्यप्रदेश
मुजफ्फरपुर : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर नए-नए तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एक तेल टैंकर में शराब भरकर लाई जा रही थी। इस अजीबोगरीब तरीके से शराब तस्करी को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।
उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग पर सकरी सरैया से इस तेल टैंकर को जब्त किया है। टैंकर में अरुणाचल प्रदेश में बनी 200 पेटी विदेशी शराब और बीयर बरामद हुई है। हालांकि, शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।
]
उत्पाद विभाग के अनुसार, शराब तस्करों ने तेल टैंकर का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि इससे पुलिस को शक नहीं होता। टैंकर का नंबर नागालैंड का था और इसे मुजफ्फरपुर में ही अनलोड किया जाना था।
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने इस शराब तस्करी का मास्टरमाइंड किया था। साथ ही, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी।
यह मामला एक बार फिर बिहार में शराबबंदी कानून की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े करता है। हालांकि, सरकार का दावा है कि शराबबंदी से बिहार में अपराध में कमी आई है, लेकिन ऐसे मामले बताते हैं कि शराब तस्कर अभी भी सक्रिय हैं और नए-नए तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.