दुर्ग। श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में क्वांर नवरात्र के अवसर पर प्रतिदिन माता जी का अभिषेक एवं कन्याभोज का आयोजन किया जाता है, आज के अभिषेक में छोटी छोटी कन्यामाताओं ने अपने हाथों से किया माता जी का अभिषेक किया.
समित्ति के सुजल शर्मा सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन अलग अलग यजमानों के द्वारा सपरिवार उपस्थित होकर अभिषेक किया जाता है जिसमें आज सुबह 9 बजे अभिषेक के यजमान इंद्राणी कुलेश्वर साहू (पार्षद) ने माता जी का विभिन्न औषधि, जल, दूध, दही एवं अन्य सामग्री से माता जी का अभिषेक किये, माता जी का अभिषेक पंडित डॉ विक्रांत दुबे डॉ पंडित आकाश दुबे द्वारा कराया जा रहा है मन्दिर के मुख्य पुजारी सुनील पांडेय द्वारा प्रतिदिन दो समय की महाआरती ढोल, लागंडा, ताशा, मंजीरा एवं शंख की धुन से माता जी की आरती करवाई जाती है
आज प्रातः 9 बजे माता जी के अभिषेक में यजमान इंद्राणी कुलेश्वर साहू के साथ साथ छोटी छोटी कन्यामाताओं ने माता जी का अभिषेक अपने हाथों से किया कन्यामाताओं के द्वारा किया जा रहे माता जी के अभिषेक वके अलौकिक दृश्य को देख उपस्थित जनोँ में भारी उत्साह एवं खुशी देखने को मिली।
आज लगेगा माता जी को छप्पन भोग और होगा हवन..
समित्ति के सोनल सेन ने बताया आज सभी धर्मप्रेमियों के द्वारा माता जी के लिए अपने अपने घरों से शुद्ध छप्पन भोग बनाकर लाया जावेगा, आज दोपहर 1 बज 108 कन्यामाताओं का कन्या भोज के साथ साथ माता जी को छप्पन भोग लगाया जावेगा संध्या 7 बजे माता जी की महाआरती एवं विशेष श्रृंगार किया जावेगा
।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।