दुर्ग। शनिवार को शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य नारंग के नेतृत्व में सात सुत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि साइंस कॉलेज में व्याप्त समस्याएं जिसमे छात्रा-छात्राओं को आईडी कार्ड के वितरण जल्द से जल्द करें।
महाविद्यालय में पानी की समस्या का निवारण किया जाये। महाविद्यालय में पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से किया जाये तथा सी.सी.टी. वी कैमरा महाविद्यालय परिसर में लगाया जायें। सभी कक्षाएँ सुचारु रूप से नियमित संचालित होनी चाहिए तथा PGDCA के कक्षा में कम्प्युटर की उचित व्यवस्था की जाए।
नये भवन में बाँड्री वॉल एव वॉशरूम का निर्माण जल्द से जल्द किया जाये। गर्ल्स कॉमन रूम एवं बॉयज कॉमन रूम में पानी कि व्यवस्था की जाये एवं साफ-सफाई कि जायें। कॉलेज के मेन गेट में ऑटो ई-रिक्शा से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एवं गति अवरोधक का निर्माण किया जायें।
प्राचार्य महोदय ने छात्र छात्राओ की परेशानियो को देखते हुए उक्त मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही।
ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से मुरली डडसेना, साहिल टंडन, नवीन खुटियारे, चंद्रशेखर बारले, सार्थक, तोमेश साहू, हर्ष जांगड़े, लेखराज साहू, योगेश,
छाया, लक्षिता, खिलेश्वरी, मनीष, निखिल, तोहिद अशरफी, तुषार सोनकर, यश ध्रुव, स्वयं सुरसे एवं गीतेश कुमार साहू उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.